मोटरसाइकिल सेक्टर में एडवेंचर बाइक का सेगमेंट चुनिंदा बाइक वाला है जिसमें होंडा, रॉयल एनफील्ड, बजाज, केटीएम, येजदी जैसी कंपनियों की बाइक मिलती हैं। इन बाइकों को इनके इंजन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया जाता है।

एडवेंचर सेगमेंट में मौजूद बाइकों में आज हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हिमालयन के बारे में जो अपने सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग एडवेंचर बाइक है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन को अगर आप शोरूम जाकर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 2.15 लाख रुपये से लेकर 2.22 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। मगर यहां हम उन ऑफर्स के बारे में आपको बताएंगे जिसमें आप ये बाइक आधी से कम कीमत में खरीद सकेंगे।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर मिलने वाले ये ऑफर अलग अलग वेबसाइट से मिले हैं जो सेकेंड हैंड बाइक खरीदने और बेचने का काम करती हैं। इन ऑफर्स में से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बताने जा रहे हैं।

पहला ऑफर BIKES4SALE वेबसाइट पर दिया गया है। यहां इस बाइक का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है और इसके लिए 1 लाख रुपये कीमत तय की गई है। इस बाइक को खरीदने पर आपको कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

दूसरा ऑफर QUIKR वेबसाइट पर दिया गया है। यहां इस बाइक का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है। इसके लिए 90 हजार रुपये कीमत तय की गई है। इस बाइक को खरीदने पर आपको कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।

तीसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया गया है। यहां इस बाइक का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसके लिए 95 हजार रुपये की कीमत तय की गई है और इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर इसकी माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल।

इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 411 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये रॉयल एनफील्ड हिमालयन 32.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।