क्रूजर बाइ सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर के प्रीमियम और महंगी बाइक वाले सेगमेंट में से एक है जिसमें आने वाली बाइकों को उन के इंजन और डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड, जावा, येजदी, होंडा जैसी कंपनियों की बाइक प्रमुख रूप से मिलती हैं।

इस सेगमेंट में मौजूद क्रूजर बाइक की मौजूद रेंज में से एक है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में टॉप पर रहती है। ये बाइक अपने इंजन, माइलेज और डिजाइन के लिए पसंद की जाती है।

Royal Enfield Classic 350 को पसंद करने वाले लोन बड़ी संख्या में मौजूद हैं लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं जिसकी वजह है इस बाइक की कीमत जो 1.90 लाख रुपये से शुरू होकर 2.21 लाख रुपये तक जाती है।

अगर आप भी इस बाइक को इसकी कीमत के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस क्रूजर बाइक को बहुत कम कीमत में खरीदने के ऑफर की डिटेल।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर मिलने वाले ये ऑफर सेकेंड हैंड बाइक खरीदने, बेचने और लिस्टिंग करने वाली अलग अलग वेबसाइट से आए हैं जिसमें से हम आपको चुनिंदा ऑफर बताने जा रहे हैं ताकि आप कम बजट में अच्छी कंडीशन वाली यूज्ड बाइक खरीद सकें।

पहला ऑफर DROOM वेबसाइट पर दिया गया है। यहां रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइ की कीमत 80 हजार रुपये तय की गई है। इस बाइक के साथ आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

दूसरा ऑफर BIKE4SALE वेबसाइट से आया है जहां इस क्रूजर बाइक का 2015 मॉडल लिस्ट बिक्री के लिए लिस्ट है। इस बाइक के लिए 90 हजार रुपये कीमत रखी गई है। यहां आपको इस बाइक के साथ कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।

तीसरा ऑफर OLX वेबसाइट से लिया गया है। यहां रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 95 हजार रुपये रखी गई है। इस बाइक को खरीदने पर आपको कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस क्रूजर बाइक के इंजन से लेकर इसकी माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल।

बाइक के इंजन और पावर के बारे में बात करें तो इसमें 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.21 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 क्रूजर बाइक 41.55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।