Second Hand Royal Enfield Bullet Under 45000 rs: बाइक का शौक रखने वाले लोगों की पहली पसंद बुलेट ही होती है। हालांकि, ये भी पता होता है कि बुलेट का बजट काफी ज्यादा है।

इसे खरीदने का मतलब ये है कि आपके पास कम से कम लाख रुपये का बजट होना चाहिए। हालांकि, फाइनेंस कराने की स्थिति में आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होगी लेकिन लॉन्ग टर्म में ईएमआई के तौर पर आपको कहीं ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। आज हम आपको 45 हजार रुपये की बजट में बुलेट खरीदने के तरीके के बारे में बताएंगे।

दरअसल, सेकेंड हैंड में कई ऐसी डील है, जिसके जरिए आप सस्ती कीमत में Royal Enfield Bullet को खरीद सकते हैं। साल 2001 मॉडल की Royal Enfield की ये बुलेट 350 cc में मिल रही है। सेकेंड ओनर द्वारा बेची जा रही ये बाइक 40 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इसे बेचने वाले शख्स ने हरियाणा के गुरुग्राम का एड्रेस दिया है। इसकी माइलेज 37 किलोमीटर प्रति लीटर, इंजन 346 cc, मैक्स पावर 19.80 bhp, व्हील साइज 19 Inch है।

बुलेट के फीचर्स की बात: Royal Enfield बुलेट के डायमेंशन की बात करें तो व्हील बेस 1,370 एमएम, चौड़ाई 800 एमएम, लंबाई 2,140 एमएम, हाइट 1,030 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 135 एमएम है। इस बुलेट की रियर और फ्रंट ब्रेक टाइप ड्रम में है। इस बुलेट का फ्यूल कैपिसिटी 37 kmpl, इसका मैक्सिसम पावर 19.80 bhp @ 5,250 rpm, मैक्सिमम टॉर्क 28 Nm @ 4,000 rpm है। इस बाइक में इले​क्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म है। इस बाइक में किक स्टार्ट है।

अगर आपकी दिलचस्पी इस डील में है तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट कर मॉडल के नाम को सर्च करें। इसके बाद आपको Royal Enfield बुलेट की डिटेल मिल जाएगी। इसके अगले स्टेप में आपको एक रिफंडेबल टोकन अमाउंट देना होगा।

इसका मतलब ये हुआ कि अगर डील किसी वजह से नहीं होती है तो ये रकम लौटा दिया जाएगा। बता दें कि आयशर मोटर्स के स्वामित्व वाली प्रीमियम बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक Bullet 350 है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 28 हजार रुपये के करीब है। सस्ती होने की वजह से बुलेट की डिमांड भी काफी ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली बुलेट बाइक में से एक है।