कार बनाने वाली कंपनियों में महिंद्रा ने एक खास पहचान बनाई है। महिंद्रा की कई एसयूवी हैं जो शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में काफी पॉप्युलर हैं। इन्हीं में से एक Mahindra XUV500 भी हैं।
वैसे तो Mahindra XUV500 की एक्स शोरूम कीमत करीब 14 लाख रुपये है लेकिन अगर आप सेकेंड हैंड में अडजस्ट करना चाहते हैं तो 6 लाख रुपये से भी कम के बजट में काम हो जाएगा। दरअसल, सेकेंड हैंड प्रोडक्ट बेचने वाले प्लेटफॉर्म olx पर एक शानदार डील मौजूद है। ये डील 2013 मॉडल के Mahindra XUV500 (वेरिएंट-W8 4WD) की है। इस कार की कीमत 5 लाख 25 हजार रुपये रखी गई है।
डीजल इंजन की इस कार को 73 हजार किलोमीटर चलाया गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन की इस कार को सेकेंड ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। olx की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये डील दिल्ली के प्रीतमपुरा इलाके में है।
इस डील के लिए आपको https://www.olx.in की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप मॉडल सर्च कर सकते हैं। अगर आप प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड हैं तो यहां सेलर के बारे में डिटेल मिल जाएगी।
आपको बता दें कि नई Mahindra XUV 500 खरीदने पर 80,800 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 36,800 रुपये का कैश डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट दिए जा रहे हैं। फिलहाल, इसके चार वेरिएंट हैं।
बेस वेरिएंट W5 की कीमत 13 लाख 77 हजार रुपये रखी गई है। वहीं, टॉप वेरिएंट W11 Optional के एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो 18 लाख 28 हजार रुपये रखी गई है।

