Second hand Hyundai Santro price under 5 lakh rs: देश में Hyundai की कई गाड़ियां लोगों के बीच पॉप्युलर हैं, लेकिन Santro की एक खास पहचान है। नए Hyundai Santro कार की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। हालांकि, ऑन रोड कीमत करीब 6 लाख तक की हो जाएगी।
वहीं, सेकेंड हैंड की बात करें तो साल 2018 मॉडल के Hyundai Santro की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये से कम है। ड्रूम की वेबसाइट पर ये डील मौजूद है। ड्रूम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Hyundai Santro ASTA करीब 85 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस कार को जयपुर में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। इस कार की सेलिंग प्राइस 4 लाख 47 हजार रुपये रखी गई है।
इस 5 सीटर कार की माइलेज 20.3 kmpl, इंजन 1086 cc, मैक्स पावर 68 bhp, व्हील साइज 14 इंच रखी गई है। इस कार का व्हील बेस 2400 mm, चौड़ाई 1645 mm, लंबाई 3610 mm और हाइट 1560 mm है। इस कार का मैक्सिमम पावर 68 bhp @ 5500 rpm और टॉर्क 99 Nm @ 4500 rpm है। इस कार का रियर ब्रेक टाइप ड्रम और फ्रंट ब्रेक टाइप डिस्क है।
डील के लिए क्या करें: अगर आपकी इस कार को खरीदने में दिलचस्पी है तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर मॉडल सर्च करने के बाद आपको एक टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल है। कहने का मतलब ये है कि अगर डील किसी वजह से नहीं हो पाती है तो ये टोकन अमाउंट लौटा दिया जाएगा।
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Hyundai Santro Era Exe की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 63 हजार रुपये के करीब है। वहीं, Hyundai Santro Magna की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 10 हजार रुपये के स्तर पर है। वहीं टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 36 हजार रुपये के करीब है।
Santro में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग मिल रहा है। इसके अलावा एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। जबकि, स्पोर्ट एएमटी और टॉप वेरिएंट एस्टा में अतिरिक्त पैसेंजर एयरबैग भी है।