कार सेक्टर में कम बजट में आने वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिनकी कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन काफी लोग ऐसे होते हैं जो कार खरीदना तो चाहते हैं लेकिन कभी 3 लाख रुपये जितनी बड़ी रकम का बजट भी नहीं बना पाते।
अगर आप भी बजट की कमी के चलते कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं हैचबैक सेगमेंट की एक पॉपुलर कार हुंडई आई10 को बहुत कम कीमत में गारंटी, वारंटी और लोन जैसे आकर्षक प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।
लेकिन हुंडई आई10 को कम कीमत में खरीदने के प्लान को जानने से पहले आप जान लीजिए इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल।
हुंडई आई10 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें दिया गया है 1086 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो 68.1 बीएचपी की पावर और 99.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस हुंडई आई10 कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें मैनुअल एसी, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 20.36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
हुंडई आई10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इसे कम कीमत में आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Maruti Alto 800 को खरीद सकते हैं 1 से 2 लाख के बजट में, साथ मिलेंगे कई आकर्षक प्लान, पढ़ें डिटेल)
सबसे पहले बात करें CARS24 की जहां इस हुंडई आई10 के 2010 मॉडल को बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है और इसकी कीमत रखी गई है 1,88,799 रुपये रखी गई है जिसके साथ गारंटी, वारंटी और जीरो डाउन पेमेंट का लोन दिया जा रहा है।
(ये भी पढ़ें– Hyundai Santro Magna CNG वेरिएंट घर ले जा सकते हैं 69 हजार देकर, इतनी बनेगी मंथली EMI)
DROOM वेबसाइट ने हुंडई आई10 का 2010 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत 1,39,870 रुपये रखी है जिस पर लोन की सुविधा भी कंपनी की तरफ से दी जा रही है।
OLX वेबसाइट पर एक सर्टिफाइड यूजर ने इस हुंडई आई10 के 2010 मॉडल को पोस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है 1,95,000 रुपये।
इन तीनों ऑफर्स और कार की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद आप अपनी जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए किसी भी वेबसाइट से इस कार को खरीद सकते हैं।