अगर आप कम कीमत में एक अच्छी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा तो बिना चिंता किए पढ़ जाएं ये पूरी ख़बर जहां आपको मिलेगा एक ऐसा ऑफर जिसमें आप एक प्रीमियम कार को बहुत कम कीमत पर घर ले जा सकते हैं।

हम यहां बात कर रहे हैं होंडा जैज़ के बारे में जो कंपनी की एक बेस्ट सेलिंग कार है जो अपने स्पोर्टी स्टाइल ओर फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.79 लाख रुपये हो जाती है। लेकिन ओन रोड होने पर यही शुरुआती कीमत 8.46000 रुपये हो जाती है।

अगर आप ये करा खरीदना चाहते हैं तो यहां बताए गए ऑफर को पढ़ लीजिए जिसके जरिए आप इस 8 लाख वाली कार को महज 1.3 लाख में खरीद सकेंगे। लेकिन ऑफर की डिटेल जानने से पहले आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

होंडा जैज़ कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसको कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने 1199 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 88.50 बीएचपी की अधिकतम पावर और 110 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। (ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

इस कार में 354 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। अब जानिए इस कार पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल। अगर आपके नई कार खरीदने के पैसे नहीं हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है सेकेंड हैंड कार।

सेकेंड हैंड कार के ऑफर को दे रही है ऑनलाइन कार बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 जिसने अपनी साइट पर एक होंडा जैज़ को लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है महज 1.36,899 रुपये।

साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल अगस्त 2009 है। ये कार अब तक 90,427 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार का रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ के CH-01 आरटीओ ऑफिस में है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी 7 दिनों की वारंटी के साथ लोन की सुविधा भी दे रही है। जिसमें आपको ये कार जीरो डाउन पेमेंट और इजी ईएमआई ऑफर के साथ मिल जाएगी।