सेकेंड हैंड बाइक और स्कूटी उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प होता है, जिनके पास नई खरीदने के पैसे नहीं हैं।
हालांकि, आज के वक्त में स्कूटी खरीदने पर फाइनेंस कराने का भी विकल्प दिया जाता है लेकिन इसके एवज में ग्राहक हर महीने ईएमआई के चक्कर में फंस जाता है। ये विकल्प उन लोगों के लिए काफी भारी है, जो मंथली ईएमआई का जुगाड़ नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको एक सेकेंड हैंड स्कूटी के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत 25 हजार रुपये से भी कम है। ये स्कूटी Honda Dio है।
स्कूटी के बारे में: 2012 मॉडल के Honda Dio स्कूटी का इंजन 110cc है। ये स्कूटी 11 हजार किलोमीटर चल चुकी है। पहले ओनर द्वारा स्कूटी को गौतम बुद्ध नगर में बेची जा रही है। स्कूटी की माइलेज 60 KMPL तो वहीं मैक्स पावर 8bhp और व्हील साइज 10 इंच है। स्कूटी की व्हीलबेस 1238 mm, चौड़ाई 710 mm, लंबाई 1781 mm, उंचाई 1133 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 158 mm है।
स्कूटी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रो, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म है। स्कूटी की कीमत 23 हजार रुपये है। इसे खरीदने के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर एक टोकन अमाउंट देना होगा। इसके अगले स्टेप में आप विक्रेता से संपर्क कर सकते हैं। (सिर्फ 4 लाख रुपये में मिल रही मारुति की कार, जानिए कितनी देनी होगी EMI)
नई की कीमत: अगर नई होंडा DIO स्कूटी के कीमत की बात करें तो इसके दो वेरिएंट हैं। ये दो वेरिएंट STD और DLX है। स्कूटी का STD वेरिएंट 63 हजार 300 रुपये का पड़ता है तो वहीं DLX की कीमत करीब 67 हजार रुपये पड़ जाती है। ये एक्स शोरूम कीमत देश की राजधानी दिल्ली में है।
सेकेंड हैंड खरीदने से पहले टिप्स: अगर आप सेकेंड हैंड में स्कूटी खरीदने जा रहे हैं तो इससे पहले डॉक्यमेंट जरूर चेक और वेरिफाई कर लें। ये भी जानकारी जरूरी है कि स्कूटी चोरी की तो नहीं, या फिर किसी तरह की ईएमआई तो नहीं चल रही है। अगर लोन चल रही थी तो एनओसी लेटर लेना न भूले। इसके अलावा स्कूटी को टेस्ट ड्राइव कर लें, ताकि गाड़ी की कंडीशन के बारे में जानकारी मिल सके।