कई लोग बाइक की बजाए स्कूटी खरीदने पर ज्यादा फोकस करते हैं। अधिकतर स्कूटी की भी कीमत 60 हजार रुपये से ज्यादा है। हालांकि, सेकेंड हैंड स्कूटी की कीमत 30 हजार रुपये से भी कम है।

दरअसल, सेकेंड हैंड स्कूटी और बाइक बेचने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ड्रूम पर Honda Dio स्कूटी 27 हजार रुपये के रेंज में मिल रही है। इस स्कूटी को फर्स्ट ओनर द्वारा दिल्ली में बेची जा रही है। ये 13 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी है। इस स्कूटी की माइलेज 60KMPL, इंजन 110 सीसी, मैक्स पावर 8 बीएचपी और व्हील साइज 10 इंच है।

इस डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां मामूली टोकन अमाउंट देकर विक्रेता से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद आप सिर्फ 27 हजार रुपये के रेंज में स्कूटी को खरीद सकते हैं।

नई की क्या है कीमतः अगर आप नई Honda Dio BS6 स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको देश की राजधानी दिल्ली में 70 हजार रुपये से भी कम में मिल जाएगी। इसके दो वेरिएंट- DIO STD, DIO DLX है। DIO STD की कीमत 62,229 रुपये जबकि की कीमत 65,627 रुपये है।

नई Honda Dio में BS6 कम्प्लायंट 110cc इंजन दिया गया है। Dio का इंजन 8,000rpm पर 7.79hp का पावर और 5,250rpm पर 8.79Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नए मॉडल में 12-इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है, जबकि बीएस4 मॉडल में 10 इंच का व्हील मिलता था।