टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में जिन बाइकों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वो हैं कम बजट मे ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली बाइक। जिसमें होंडा से लेकर हीरो मोटोकॉर्प तक एक लंबी रेंज मौजूद है।

माइलेज वाली बाइकों की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं होंडा सीडी 110 ड्रीम के बारे में जो अपनी कीमत और माइलेज के चलते पसंद की जाती है। अगर आप इस बाइक को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 66,033 रुपये से लेकर 69,251 रुपये तक खर्च करने होंगे।

अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां जान लीजिए इस बाइक को बहुत कम कीमत में खरीदने के लिए मिलने वाले ऑफर्स की पूरी डिटेल। होंडा सीडी 110 ड्रीम पर मिलने वाले ऑफर ऑनलाइन सेकेंड हैंड गाड़ियां खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट से आए हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं।

होंडा सीडी 110 ड्रीम पर पहला ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इसका 2016 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 21,000 रुपये तय की गई है।

दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है जहां इस होंडा सीडी 110 ड्रीम का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 22,800 रुपये तय की गई है और इसे खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।

(ये भी पढ़ेंअगर 2 लाख का नहीं है बजट तो यहां से खरीदें 55 से 65 हजार में Royal Enfield Classic 350, जानें क्या है ऑफर)

होंडा सीडी 110 ड्रीम पर तीसरा ऑफर QUIKR वेबसाइट पर आया है जहां इसका 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस वेबसाइट पर बाइक की कीमत 24,000 रुपये तय की गई है।

(ये भी पढ़ेंTVS Sport Self Start Finance Plan: खरीदना चाहते हैं टीवीएस स्पोर्ट का सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट, तो यहां जानें कीमत से लेकर फाइनेंस प्लान तक पूरी डिटेल)

होंडा सीडी 110 ड्रीम पर मिल रहे इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें इस बाइक के इंजन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल।

बाइक में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये होंडा सीडी 110 ड्रीम 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।