नए साल में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी कुछ बाइक्स के दाम में बढ़ोत्तरी की है। इन बाइक्स में होंडा की पॉप्युलर Shine भी शामिल है। एंट्री लेवल पर ये बाइक 70 हजार रुपये से ज्यादा कीमत की है। हालांकि, सेकेंड हैंड में होंडा शाइन खरीदते हैं तो 25 हजार रुपये के दाम में मिल जाएगी।
नई Honda शाइन की कीमत: नई Honda शाइन बाइक की कीमत 70 हजार रुपये से ज्यादा है कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में SHINE DRUM-BSVI की एक्स शोरूम कीमत 70478 रुपये है। वहीं, SHINE DISC-BSVI की एक्स शोरूम कीमत 75,274 रुपये है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में बाइक के दाम में 1100 रुपये से ज्यादा की वृद्धि की है। बाइक में 124cc इंजन है. यह 7.9 kW पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है।
ड्रूम की वेबसाइट पर साल 2012 मॉडल के Honda CB Shine 125cc की कीमत 25 हजार रुपये तय की गई है। इस बाइक को दिल्ली में फर्स्ट ओनर बेच रहा है, जो 25 हजार किलोमीटर चल चुकी है। बाइक के बारे में बात करें तो माइलेज 65 Kmpl की है। वहीं, इंजन 125 सीसी, मैक्स पावर 10 bhp और व्हील साइज 17 इंच की है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 11 लीटर की है।
बाइक में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म भी मौजूद है। यही नहीं, इस बाइक किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट का फीचर है। बाइक ओनर के मुताबिक बाइक को किसी भी तरह का डैमेज नहीं है और न ही कोई एक्सीडेंट हुआ है।
इस डील के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां आपको Honda CB Shine 125cc सर्च करना होगा, जिसके बाद आप बाइक से जुड़ी सभी जानकारियां ले सकते हैं। अगर डील पसंद आती है तो टोकन अमाउंट के तौर पर मामूली रकम देनी होगी। ये रकम रिफंडेबल है।