कार सेक्टर का हैचबैक सेगमेंट अपनी सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली कारों के लिए पसंद किया जाता है। जिसमें मारुति से लेकर होंडा तक की कार शामिल है। इसमे आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की एक पॉपुलर कार होंडा अमेज के बारे जो अपनी कम कीमत और माइलेज के लिए पसंद की जाती है।

होंडा अमेज को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 5.36 लाख रुपये से लेकर 8.29 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन आपके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है तो यहां जान सकते हैं इसे 2 लाख रुपये के बजट में खरीदने के ऑफर की डिटेल।

होंडा अमेज पर जो ऑफर्स मिल हैं वो सेकेंड हैंड गाड़ियों को खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट से मिले हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की पूरी डिटेल बता रहे हैं ताकि आप कम से कम खर्च में अच्छी कार खरीद सकें।

होंडा अमेज पर आज का पहला ऑफर CARDEKHO वेबसाइट से मिला है जहां इस कार का 2013 मॉडल बिक्री के ले लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 2.8 लाख रुपये तय की गई है। इस कार के साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

दूसरा ऑफर CARWALE वेबसाइट से आया है जहां इस होंडा अमेज का 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस कार की कीमत 2.95 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ कोई ऑफ नहीं दिया जा रहा।

(ये भी पढ़ेंMahindra Thar Finance Plan: खरीदना चाहते हैं प्रीमियम ऑफ रोड एसयूवी, तो यहां जानें महिंद्रा थार खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान)

होंडा अमेज पर तीसरा ऑफर CARTRADE वेबसाइट से मिला है जहां इसका 2014 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। यहां इस कर की कीमत 3 लाख रुपये रखी गई है। इस कार के साथ आपको किसी तरह का प्लान नहीं मिलेगा।

(ये भी पढ़ेंHyundai i10 खरीदना चाहते हैं तो खर्च करें 6 नहीं बस 2 लाख, पढ़ें ऑफर के साथ इस हैचबैक की पूरी डिटेल)

होंडा अमेज पर मिलने वाले इन ऑफर की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां पढ़ लें इस कार के इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।

होंडा अमेज में 1198 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 86.7 बीएचपी की पावर और 109 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 18.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। यहां बताए गए तीनों विकल्पों की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से इन तीनों में से किसी भी विकल्प को देखकर खरीद सकते हैं।