अगर आपकी स्कूटी खरीदने की प्लानिंग है और बजट कम है तो आपको सेकेंड हैंड का रुख करना चाहिए। सेकेंड हैंड में कई ऐसी शानदार स्कूटी हैं जो आपको 25 हजार रुपये के रेंज में मिल जाएंगी। इन्हीं में से एक स्कूटी टीवीएस और होंडा की है।

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में TVS की पॉप्युलर Jupiter 110cc सिर्फ 23 हजार रुपये में मिल रही है। ये स्कूटी 19 हजार किलोमीटर से ज्यादा चली है तो वहीं इसे सेकेंड ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। व्हाइट कलर की इस स्कूटी की कीमत माइलेज 56 kmpl, इंजन 109.7 सीसी और मैक्स पावर 8 Bhp है। वहीं, व्हील साइज की बात करें तो 12 इंच है।

आपको बता दें कि नई Jupiter को खरीदने के लिए 70 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में ही इसकी एक्स शोरूम कीमत 65 हजार रुपये के करीब है। इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी थेफ्ट अलार्म है। इसके अलावा स्कूटी में ब्लूटुथ,यूएसबी चार्जिंग और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के भी फीचर्स मौजूद हैं। वहीं, स्कूटी में किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की भी सुविधा है।

Honda Activa: साल 2011 के Honda Activa 110cc को नोएडा में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। पेट्रोल फ्यूल की इस स्कूटी को 18 हजार​ किलोमीटर चलाया गया है। इसकी कीमत 23 हजार रुपये रखी गई है। इस स्कूटी की माइलेज 55 kmpl, इंजन 109cc, मैक्स पावर 8 bhp और व्हील साइज 10 इंच है। आपको बता दें कि नई होंडा एक्टिवा दो वेरिएंट-स्टैंडर्ड और डीलक्स में मिलती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 65,892 रुपये और 67,392 रुपये है।

अगर आपकी दिलचस्पी इस डील में है तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट कर मॉडल के नाम को सर्च करें। इसके बाद आपको Activa और Jupiter की डिटेल मिल जाएगी। इसके अगले स्टेप में आपको एक रिफंडेबल टोकन अमाउंट देना होगा। ये दोनों डील अलग-अलग है तो इसलिए आपको टोकन अमाउंट भी अलग ही देने होंगे। हालांकि, डील किसी वजह से नहीं होती है तो ये रकम लौटा दिया जाएगा। कहने का मतलब ये है कि अगर आपका बजट कम है तो 25 हजार रुपये में भी स्कूटी खरीद सकते हैं।