टू व्हीलर सेक्टर में माइलेज वाली बाइक की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें हीरो से लेकर बजाज और टीवीएस जैसी कंपनियों की बाइक बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसमें हम बात कर रहे हैं हीरो पैशन प्रो के बारे में जो अपने डिजाइन और माइलेज को लेकर पसंद की जाती है।
हीरो पैशन प्रो को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो 70,820 रुपये से लेकर 75,620 रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन हम यहां बता रहे हैं उस ऑफर के बारे में जिसमें आप इस बाइक को आधी से भी कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।
मगर उन ऑफर्स को जानने से पहले आप जान लीजिए इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल। बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 113 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9.15 पीएस की पावर और 9.89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल जानने के बाद अब जान लीजिए इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर्स की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
BIKEDEKHO वेबसाइट पर इस हीरो पैशन प्रो बाइक का 2012 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 20,000 रुपये रखी गई है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
DROOM वेबसाइट पर हीरो पैशन का 2011 मॉडल ब्रिकी के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 26,595 रुपये रखी गई है और इस बाइक के साथ फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है।
BIKES24 वेबसाइट पर इस पैशन प्रो बाइक का 2012 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 27,000 रुपये रखी गई है। कंपनी इस बाइक को खरीदने पर कुछ शर्तों के साथ एक साल की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है।
यहां बताए गए पैशन प्रो के तीनों विकल्पों को देखने और उनकी डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट, जरूरत और पसंद के हिसाब से तीनों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।