ऑटोमेकर कंपनी Ford की कई ऐसी कारें हैं जिसकी भारतीय बाजार में जबरदस्त डिमांड है। इन कारों में Ford Figo का भी नाम आता है।

एक तरफ Ford Figo BS6 की कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, अगर आप पुराने मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो ये कार 1 लाख रुपये से भी कम में मिल जाएगी। सेकेंड हैंड कार बेचने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक 2010 मॉडल की Ford Figo Duratec ZXI कार की कीमत 80 हजार रुपये है। पेट्रोल इंजन की ये कार 35 हजार किलोमीटर चल चुकी है। वहीं, इसे केरल के फर्स्ट ओनर द्वारा बेचा जा रहा है।

5 सीटर इस कार की माइलेज 18.16kmpl, इंजन 1196 सीसी, मैक्स पावर 86.8bhp और व्हील साइज 14 इंच है। अगर आपकी इस डील में दिलचस्पी है तो सबसे पहले ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर एक टोकन अमाउंट लगेगा, जो रिफंडेबल होगा। इस टोकन अमाउंट को देकर आप डील की प्रक्रिया पर पूरी कर सकते हैं।

Ford Figo BS6: बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। फिगो 5 सीटर है और लम्बाई 3941mm, चौड़ाई 1704mm और व्हीलबेस 2490mm है।

वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर इस कार की माइलेज 18.5 से 24.4 किमी/लीटर, इंजन 1194 सीसी/ 1499 सीसी है। दिल्ली में Figo की कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है। टॉप मॉडल फोर्ड फिगो टाइटेनियम ब्लू डीजल है। इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये है।