अगर आप भी एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम होने के चलते नहीं खरीद पा रहे तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस ऑफर के बारे में जो आपके बजट में एकदम फिट हो सकता है।
अगर आपको एक सेकेंड हैंड Ford EcoSport Titanium Plus को कम बजट में खरीदने का मन है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है जिसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे फोर्ड की इस एसयूवी को आप मात्र 1 लाख रुपये में घर ला सकते हैं।
दरअसल सेकेंड हैंड कार और बाइक बेचने वाली वेबसाइट Droom ने अपनी साइट पर फोर्ड की इस एसयूवी को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 1 लाख रुपये। इस ऑफर के बारे में जानकारी लेने से पहले आप जान लीजिए इको स्पोर्ट्स टाइटेनियम के
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर बात जिसको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
फोर्ड ने अपनी इको स्पोर्ट्स को 2018 में बाजार में उतारा था जिसको लोगों ने हाथों-हाथ लिया था। इको स्पोर्ट्स टाइटेनियम प्लस को कंपनी ने दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा था जिसमें 1.5 लीटर वाला पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर वाला डीजल इंजन है। दोनो ही वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
फोर्ड ने इस एसयूवी में 52 लीटर वाला फ्यूल टैंक दिया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 17 किलोमीटर और एक लीटर डीजल की खपत पर 23 किलोमीटर का माइलेज देती है।
अब बात करते हैं Droom पर लिस्ट की गई इस फोर्ड टाइटेनियम प्लस के बारे में तो ये कार 2018 मॉडल है जिसका रंग नीला है। कार अबतक कुल 39000 किलोमीटर चल चुकी है। इस एसयूवी का इंजन पेट्रोल है और गियरबॉक्स मैनुअल। 5 सीटर इस एसयूवी में 17 इंच के एलॉय व्हील लगे हैं। आप चाहें तो वेबसाइट पर जाकर सीधे सेलर से कॉन्टेक्ट कर इस कार की डील कर सकते हैं।
आवश्यक सूचना: कोई भी सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले सेलर और कार की पूरी जानकारी कर लें। गाड़ी के पेपर चेक कर लें और पेमेंट देने से पहले गाड़ी की कन्डीशन भी चेक कर लें।