कम बजट में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट एक खास मौका दे रहा है।
दरअसल, इस वेबसाइट पर विजिट कर आप सेकेंड हैंड Bajaj Pulsar 150cc बाइक खरीद सकते हैं। 2011 मॉडल की इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 36 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इस बाइक को 14250 किलोमीटर चलाई जा चुकी है। पेट्रोल इंजन की ये बाइक पहले ओनर द्वारा सेल किया जा रहा है।
इस बाइक की माइलेज 65 Kmpl, इंजन 149cc, मैक्स पावर 14.85 bhp और व्हील 17 इंच है। इस डील में दिलचस्पी रखते हैं तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करें। इस वेबसाइट पर टोकन अमाउंट देना होगा। इस अमाउंट के जरिए बेचने वाले शख्स से जुड़ सकते हैं। ये रकम रिफंडेबल है।
ड्रूम वेबसाइट के मुताबिक सेलर के लिए पेमेंट ऑप्शन के तौर पर नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, चेक, NEFT-RTGS आदि उपलब्ध हैं। अगर नए बजाज पल्सर 150 की बात करें तो शुरुआती कीमत 93 हजार रुपये है।
बता दें कि जनवरी 2021 में बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 4,25,199 इकाई हो गई। पिछले साल इसी महीने में 3,94,473 इकाइयां बेची थीं।
बजाज ऑटो ने बताया कि इस दौरान उसके दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,84,936 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है।