कई बार लोग बाइक खरीदने की सोच तो लेते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं होता है, ऐसे में सेकेंड हैंड का विकल्प अपनाते हैं। हालांकि, सेकेंड हैंड में भी कीमत का ध्यान रखना होता है। सेकेंड हैंड में कई ऐसे डील हैं जिसके तहत आप सिर्फ 20 हजार रुपये में भी बाइक खरीद सकते हैं।

ये है डील: दरअसल, सेकेंड हैंड बाइक बेचने वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम पर 20 हजार रुपये में Bajaj Platina 100cc मिल रही है। ये बाइक 2009 मॉडल की है। इस बाइक को पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। पेट्रोल फ्यूल की ये बाइक करीब 18 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इसके माइलेज की बात करें तो 104 Kmpl, इंजन 99cc, मैक्स पावर 8.20 bhp और व्हील साइज 17 Inch है। इस बाइक को खरीदने के लिए ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

नई की कीमत 66 हजार रुपये: आपको बता दें कि हाल ही में बजाज ऑटो ने देश में 115-सीसी बाइक प्लेटिना 110 पेश किया है। इस बाइक की कीमत 65,920 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

बीते गुरुवार को लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और नाइट्रॉक्स स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर्स जैसे अन्य फीचर दिये गये हैं।

बजाज ऑटो के अध्यक्ष (घरेलू मोटरसाइकिल व्यवसाय इकाई) सारंग कनाडे ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि विभिन्न प्रकार की सड़कों पर चलने वाले लाखों भारतीय, जो अपने परिजनों से प्रेम करते हैं, अपनी श्रेणी में उपलब्ध सबसे बेहतर ब्रेकिंग प्रौद्योगिकी को अपनायेंगे।’’