भारत के दो पहिया सेक्टर में उन स्पोर्ट्स बाइक को काफी पसंद किया जाता है जो कम कीमत में आती हैं और रफ्तार के साथ अच्छा माइलेज भी देती हैं। जिनमें से एक है बजाज पल्सर 150 जो कीमत, रफ्तार और माइलेज को लेकर काफी पसंद की जाती है।
बजाज की ये तेज रफ्तार बाइक पल्सर 150 अपने एग्रेसिव लुक और डिजाइन के चलते भी लोगों को पसंद आती है। कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 149.0 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 13.80 बीएचपी की पावर और 13.25 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस इंजन के साथ कंपनी ने दिया है 5 स्पीड गियरबॉक्स। साथ ही इसमें दिया गया है 240 एमएम का डिस्क ब्रेक। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 65 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,872 रुपये है लेकिन यही कीमत ओन रोड होने पर 1.02 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप भी एंट्री लेवल की स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते हैं तो ये बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। लेकिन अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए 1 लाख का बजट नहीं है तो इस ऑफर के जरिए आप इस बाइक को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
सेकेंड हैंड गाड़ियों को बेचने वाली एक वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर बजाज की पल्सर 150 को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 27 हजार रुपये। इस बाइक का मॉडल 2013 है जिसकी ओनरशिप सेकेंड है। ये बाइक 41,606 किलोमीटर चल चुकी है। ये बाइक हरियाणा के HR-26 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।
इस बाइक को खरीदने पर कंपनी पूरे 1 साल की वारंटी दे रही है जो इस बाइक के सभी पार्ट्स पर लागू होगी। इसके अलावा इस बाइक पर मिलेगी 7 दिनों की मनी बैक गारंटी।
इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक अगर ये बाइक खरीदने के 7 दिनों के अंदर इसमें कोई खराबी निकलती है या ये आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी बिना किसी सवाल जवाब के या बिना किसी कटौती के आपका पूरा पैसा आपको वापस कर देगी।