बाइक सेक्टर में जिन बाइकों की सबसे ज्यादा मांग बनी रहती है वो हैं कम कीमत में आने वाली बाइक जो ज्यादा माइलेज का दावा करती हैं। ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली बाइकों में बजाज, टीवीएस, हीरो, होंडा, सुजुकी जैसी कंपनियों की बाइक सबसे ज्यादा संख्या में हैं।

लंबी माइलेज वाली बाइकों की रेंज में से एक है बजाज प्लेटिना जो अपनी माइलेज, कीमत और हल्के वजन के चलते काफी पॉपुलर है और ये अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों में गिनी जाती है।

बजाज प्लेटिना को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 61 हजार रुपये खर्च करने होंगे लेकिन अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने का बजट नहीं है तो यहां जानें इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल।

बजाज प्लेटिना पर मिलने वाले ऑफर अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट्स के यूज्ड बाइक सेक्शन से आए हैं जहां से हम आपको बता रहे हैं चुनिंदा ऑफर्स की कंप्लीट डिटेल।

बजाज प्लेटिना पर आज का पहला ऑफर DROOM वेबसाइट से मिला है जहां इस बाइक का 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 14,000 रुपये तय की गई है और इसे खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।

दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इस बजाज प्लेटिना का 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 16,000 रुपये तय की गई है मगर इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।

तीसरा ऑफर CREDR वेबसाइट पर दिया गया है। यहां बजाज प्लेटिना का 2011 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस बाइक के लिए 16,490 रुपये कीमत रखी गई है और इसके साथ कोई लोन प्लान या दूसरा ऑफर नहीं दिया जाएगा।

बजाज प्लेटिना पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इस बाइक के इंजन और माइलेज की पूरी डिटेल।

बजाज प्लेटिना में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बजाज प्लेटिना 95 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।