Royal Enfield’s Bikes Customization: रॉयल एनफील्ड के दीवाने अपनी बुलेट को और बेहतर बनाने के लिए कई बार कस्टमाइजेशन और मॉडिफिकेशन का सहारा लेते हैं। बाइक को बेस्ट बनाने के चक्कर में वे अधिक पैसे भी खर्च कर बैठते हैं, जबकि उनकी गाड़ी में गैर-जरूरी चीजें भी लग जाती हैं। ऐसे में आज हम ऑटो एक्सपर्ट्स के हवाले से आपको बताएंगे कि 2000 रुपए तक के टाइट बजट में कैसे अपनी बुलेट को कुछ चुनिंदा एसेसरीज से आप अपग्रेड कर सकते हैं और बेहतर लुक दे सकते हैं। जानिएः

फ्लाई स्क्रीनः अपनी बुलेट को आप फ्लाई स्क्रीन से अपग्रेड कर सकते हैं। यह न केवल उसका फ्रंट लुक बदलेगी, बल्कि साइड से देखने में भी और स्टाइलिश लगेगी। यह इसके साथ ही तेज हवा के झोंके से भी राइडर को बचाएगी। एन्फील्ड की ओरिजिनल असेसरी सभी डीलर्स और कंपनी की साइट पर आसानी से मिल जाएगी। यह 1500 रुपए में मिलेगी, जबकि बाहर यह और सस्ती मिल जाएगी।

फ्यूल फिलर कैप्सः बाइक में फ्यूल फिलर कैप्स भी लगाए जा सकते हैं। यह बहुत महंगे नहीं आते। 775 रुपए (आरई के) में इन्हें खरीदा जा सकता है। ये बाइक को फैंसी लुक देते हैं।

Royal Enfield, Royal Enfield Customization, Royal Enfield Modification, RE, Flyscreen, Fuel Filler Caps, Seat, Touring Passanger Seat, Back Rest Pad, Engine Guards, Fog Lamps, Headlamp Grill, Royal Enfield News, Bike News, Auto News, Hindi News

सीटः अधिकतर लोग इस ओर ध्यान नहीं देते, पर यह कंपोनेंट भी बाइक का लुक बदलने में काफी अहमियत रखता है। लंबे सफर के लिए अच्छी टूरिंग पैसेंजर सीट 1650 रुपए में मिल जाएगी, जबकि बैक रेस्ट पैड 1950 रुपए में आएगा। ये दोनों ही चीजें लंबे सफर पर चलने वाले बाइकर्स के लिए फायदेमंद भी होंगी और बाइक का लुक भी संवारेंगी।

इंजन गार्डः एन्फील्ड मोटरसाइकिल के चाहने वालों के बीच यह अपग्रेड बेहद सामान्य है। कारण- इंजन गार्ड न केवल सड़क पर बाइक को अच्छा दिखाता है बल्कि जब भी कभी बाइक गिरती है, यह तब इंजन को सुरक्षित रखता है। रॉयल एन्फील्ड के इंजन गार्ड्स लगभग 1270 रुपए के आसपास मिल जाएंगे।

Royal Enfield, Royal Enfield Customization, Royal Enfield Modification, RE, Flyscreen, Fuel Filler Caps, Seat, Touring Passanger Seat, Back Rest Pad, Engine Guards, Fog Lamps, Headlamp Grill, Royal Enfield News, Bike News, Auto News, Hindi News

ये चीजें भी लगवा सकते हैंः रॉयल एनफील्ड की इन ओरिजिनल एसेसरीज के अलावा आप बाहर किसी बाइक मार्केट से फॉग लैंप लगवा सकते हैं। ये बाइक का लुक रात में और भी शानदार बना देते हैं। 500 रुपए में इन्हें आसानी से लगवाया जा सकता है, जबकि हेडलैंप ग्रिल भी बुलेट को कस्टमाइज करने के लिए बढ़िया ऑप्शन है। यह 500 से 1000 रुपए के बीच मिल जाएगा।