Royal Enfield 250cc Cheapest Bike: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield इस समय अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करने में लगी है। इसी के साथ यह भी खबर आ रही है कि कंपनी इस समय 14 नई मोटरसाइकिलों पर भी काम कर रही है।
MCN में छपी रिपोर्ट के अनुसार एक वेबीनार (ऑनलाइन सेमिनार) के दौरान रॉयल एनफिल्ड के प्रोडक्ट डेवलेप्मेंट के हेड सायमन वॉरबर्टन ने इस बात का खुलासा किया है कि कंपनी 14 नए बाइक्स पर काम कर रही है। इन बाइक्स में 650 ट्वींस जैसी बाइक्स शामिल है। फिलहाल ये सभी बाइक्स जिन पर कंपनी काम कर रही है वो कॉन्सेप्ट स्टेज पर हैं और इन्हें एडवांस प्रोडक्शन स्टेज में पहुंचने के बाद ही इनके मॉडल नेम, तकनीक इत्यादि के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
कुछ दिनों पहले ऐसे भी रियूमर रहे हैं कि कंपनी 250cc की क्षमता के बाइक्स को लांच करने की योजना बना रही है, हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल बाजार में Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक Bullet 350X है, जिसकी कीमत महज 1.21 लाख रुपये तय की गई है।
Royal Enfield इस समय अपने व्हीकल लाइन अप को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट भी कर रही है। कुछ दिनों पहले कंपनी की नई आने वाली बाइक Royal Enfield Meteor 350 से भी पर्दा उठा है। इस बाइक की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को अपने मौजूदा थंडरबर्ड मॉडल की जगह पेश करेगी।