Royal Enfield Thunderbird X 350 BS6: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक Thunderbird का नेक्स्ट जेनरेशन X350 लांच करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और इसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये बाइक मौजूदा मॉडल से कई मामलों में अलग हैं।

नई Thunderbird X350 में कंपनी ने BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया है। हालांकि जो मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है वो एक प्रोटोटाइप मॉडल है, इसलिए इसका प्रोडक्शन मॉडल इससे कुछ भिन्न हो सकता है, जिसे कंपनी अगले साल अप्रैल 2020 से पहले बाजार में लांच करेगी।

डिजाइन: अगर इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसे पूरी तरह से बदल दिया गया है। लेकिन इसमें कुछ पार्ट मौजूदा मॉडल से ही लिया गया है। इसमें कंपनी ने नए LED हेडलैंप का प्रयोग किया है हालांकि इसका इंडिकेटर पारंपरिक डिजाइन वाला ही है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है, वहीं पिछले ​पहिए में डिस्क औश्र स्प्रोकेट को एक दूसरे से बदल दिया गया है।

इस बाइक में कंपनी ने सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके पिछले हिस्से में भी कंपनी ने बदलाव किया है। इसमें नए राउंड शेप के रेट्रो स्टाइल वाले टेल लाइट को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें स्पलिट सीट दिया गया है और पिलन राइडर के सपोर्ट के लिए पारंपरिक डिजाइन का रॉड का प्रयोग किया गया है।

इंजन: नई Thunderbird X350 में कंपनी ने 346cc की क्षमता का UCE सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। हालांकि इसके इंजन आउटपुट के बारे में अभी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। मौजूदा मॉडल में प्रयोग किया गया इंजन 19.8bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। लेकिन नए BS6 अपडेट के बाद इस इंजन के परफॉर्मेंस और पावर आउटपुट में बदलाव हो सकता है।

कब होगी लांच: सरकार के निर्देशानुसार आगामी अप्रैल 2020 से देश में केवल BS6 इंजन मानक वाले वाहनों की ही बिक्री होगी। ऐसे में कंपनी का मौजूदा मॉडल मार्च अंत तक की बेचा जा सकता है। इसलिए कंपनी अपनी इस नई बाइक को अप्रैल 2020 से पहले ही बाजार में उतारेगी। हालांकि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ा ज्यादा हो सकती है। इस समय Thunderbird 350X की शुरुआती कीमत 1.64 लाख रुपये है।