Royal Enfield ने अपनी नई क्रूजर बाइक Super Meteor 650 को को अनवील कर दिया है जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक के आने से कंपनी के 650 सीसी इंजन वाली बाइकों की संख्या 3 हो गयी है। इससे पहले कंपनी Interceptor 650 और Continental GT 650 को मार्केट में उतार चुकी है।
Royal Enfield Super Meteor 650 launch Date के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन यहां आप जान सकते हैं सुपर मीटियोर 650 की उन पांच खास बातों के के बारे में जो इसे एक प्रीमियम क्रूजर बाइक बनाती हैं।
Royal Enfield Super Meteor 650 Dimension
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर के डायमेंशन को देखें तो इसमें हमें स्टाइल के साथ यूजर फ्रेंडली डिजाइन भी मिलता है। कंपनी ने इसकी हाइट 740 एमएम रखी है और इस ऊंचाई वाली बाइक कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं जिसके साथ आरामदायक फुटरेस को जोड़ा गया है। इस बाइक का वजन 241 किलोग्राम है और इसके साथ कंपनी ने 135 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। लेकिन भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी की कोशिश इसके वजन को कम करते हुए इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाने की होगी।
Royal Enfield Super Meteor 650 Variants
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है जिनके साथ अलग अलग कलर थीम भी मिलेगी। पहला वेरिएंट Super Meteor 650 Standard है जिसके साथ पांच कलर Astral Black, Astral Blue, Astral Green, Interstellar Gray and Interstellar Green के साथ पेश किया गया है। दूसरा वेरिएंट Super Meteor 650 Tourer है जिसे दो कलर थीम Celestial Red और Celestial Blue के साथ खरीदने का विकल्प दिया गया है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Longer Wheelbase
रॉयल एनफील्ड ने इस नई क्रूजर बाइक को अपनी मौजूदा Interceptor 650 और Continental GT 650 से अलग बनाते हुए इसके व्हीलबेस को इन दोनों बाइकों से लंबा बनाया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने 19 इंच के व्हील और रियर में 16 इंच के व्हील को लगाया है।
इसके अलावा कंपनी ने इसमें इन दोनों बाइकों से बड़े डिस्क ब्रेक दिए हैं जिसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक 320 एमएम का है और रियर डिस्क ब्रेक 300 एमएम का है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।
Royal Enfield Super Meteor 650 New Features
रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस फ्लैगशिप क्रूजर बाइक में पहली बार अपसाइड डाउन एमएम शोवा सोर्स्ड फ्रंट फोर्स और एलईडी हेडलैंप को दिया है। इसके अलावा क्लस्टर स्विच और ट्रिपर नेविगेशन को जोड़ा गया है जिसमें एल्यूमीनियम की फिनिश दी गई है और सेमी डिजिटल कंसोल जैसे नए फीचर्स को भी दिया गया है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Powertrain
सुपर मीटियोर 650 में कंपनी ने 648 सीसी का पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर और ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 47 एचपी की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है जिसके साथ स्लीपर असिस्ट क्लच का फीचर दिया गया है।