एडवेंचर बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर का वो प्रीमियम सेगमेंट है जिसकी मांग हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है। इस मांग को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने अब इस सेगमेंट में हाईटेक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन वाली क्रूजर बाइक को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
इस सेगमेंट में मौजूद आकर्षक डिजाइन वाली बाइकों में आज हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 के ग्रेफाइट वेरिएंट के बारे में जो अपने स्टाइल और कलर स्कीम के लिए पसंद किया जाता है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 ग्रेफाइट वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2,03,000 रुपये हो जो ऑन रोड होने पर 2,36,131 रुपये हो जाती है। मगर यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को बहुत कम डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के साथ घर ले जा सकेंगे।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो बैंक इसके लिए 2,12,131 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 24,000 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देने होंगे और फिर हर महीने 6,453 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 ग्रेफाइट वेरिएंट पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 36 महीने यानी 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी लेगा।
इस आसान फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप भी इस एडवेंचर बाइक को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इसके इंजन, पावर, स्पेसिफिकेशन और माइलेज से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Yamaha YZF R15M World GP 60th Anniversary Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल)
बाइक में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है।
आवश्यक सूचना: इस बाइक पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर काफी हद तक निर्भर करता है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों में परिवर्तन कर सकता है।