देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी 7,000 बुलेट इलेक्ट्रा बाइक्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने इन सभी बाइक्स को अपनी फेसिलिटी पर वापस मंगवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन बाइक्स के ब्रेक कैलिपर बोल्ट में कुछ तकनीकी खामी के चलते कंपनी ने ये रिकॉल किया है।

Royal Enfield Bullet के इलेक्ट्रा मॉडल में कुछ ग्राहकों ने शिकायत की थी। जिसके बाद कंपनी ने इन बाइक्स की जांच की और पाया कि इसके ब्रेक कैलिपर बोल्ट में कुछ त्रुटि है। रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा कि 20 मार्च 2019 से 30 अप्रैल 2019 के बीच उत्पादित इन वाहनों में इस त्रुटि की पहचान की गयी है।

इसलिए कंपनी पहले से सक्रियता दिखाते हुए इन वाहनों की र्सिवस के लिए वापस मंगा रही है। ब्रेक कैलिपर बोल्ट, किसी भी वाहन में ब्रेक लगाने वाली प्रणाली का अहम पुर्जा होता है। यह ब्रेक होज और ब्रेक कैलिपर को सुरक्षित करता है। इस बात को लेकर कई ग्राहकों ने डीलरशिप पर शिकायत की थी।

बता दें कि, Royal Enfield Bullet कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है और ये युवाओं के बीच काफी मशहूर है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये है। यदि आपके पास भी बुलेट इलेक्ट्रा है और आपकी बुलेट भी उपर दिए हुए समय के बीच में बनी है तो एक बार अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।