Royal Enfield अपने चाहने वालों के लिए लगातार कुछ न कुछ नया किए जा रही है। अब कंपनी अपनी क्रूजर बाइक Royal Enfield Thunderbird X का नया वेरिएंट लेकर आने की तैयारी कर रही है। कंपनी अब अपनी बाइक्स को अपने मॉड्यूलर J प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर रही है। अब कंपनी Classic और Thunderbird X के प्रोटोटाइप को रोड पर देखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि नए प्लेटफॉर्म के साथ नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट इलेक्ट्रा और रेगुलर थंडरबर्ड क्रूजर वेरिएंट को पेश किया जाएगा। Rushlane के मुताबिक थंडरबर्ड की तीन प्रोटोटाइप देखी गई थीं। जिनमें से एक में पूरा साइलेंसर क्रोम का था और उसमें विंडशील्ड विजर भी लगा था।
स्पोर्टी क्रूजर के सामान्य लुक को बरकरार रखा गया है, लेकिन हर पैनल नया है। नई थंडरबर्ड का फ्यूल टैंक पहले से स्लीक है। दूसरे बदलावों की बात करें तो इसमें नए साइड पैनल, एक सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट सीट्स, फ्रंट व्हील पर नया एलॉय व्हील पैटर्न, गोल टेललाइट के साथ रियर फेंडर और टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं जो पहले की तुलना में कम माउंटेड हैं। ब्लैक फिनिश्ड पॉवरट्रेन यूनिट में नया क्रैंककेस भी है। ऐसा लग रहा है कि गियरबॉक्स के लेआउट और चेन ड्राइव की जगह में बदलाव किया गया है (चैन ड्राइव को रियर व्हील के बाईं ओर और डिस्क ब्रेक को दांई ओर लगाया है)। जो तीन प्रोटोटाइप देखी गई हैं वह रियर-डिस्क ब्रेक से लैस हैं। इसे देखने से ऐसा लग रहा है कि यह स्टैंडर्ड है डुअल चैनल ABS के साथ आ सकती है।
टेक्निकल मतलब इंजन की बात करें तो नई रॉयल एनफील्ड रेंज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। 350 और 500 सीसी दोनों इंजन वेरिएंट को BS-VI नियमों के मुकाबिक पेश किए जाने की उम्मीद है। इससे इनके माइलेज पर भी फर्क पड़ेगा। मतलब यह मौजूदा बुलेट से ज्यादा माइलेज देंगी। नई Royal Enfield Thunderbird X को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।
