Royal Enfield Modified Accessories: रॉयल एनफील्ड एक ऐसी बाइक है जिसे आप बड़े ही आसानी से मॉडिफाई कर एक अलग लुक दे सकते हैं। इसके लिए बाजार में ऐसी कंपनियां भी मौजूद हैं जो आपकी बाइक को कस्टमाइज करके बिलकुल अलग लुक देती हैं। लेकिन इसके लिए वो उंची कीमत भी लेती हैं। आज हम आपके लिए Royal Enfield बाइक्स के लिए 10 ऐसे एक्सेसरीज लेकर आए हैं जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि आपकी बाइक को बिलकुल ही अलग लुक भी देंगी। तो आइये जानते हैं उन एक्सेसरीज के बारे में —

1. लाइट ग्रिल कॅवर: रॉयल एनफील्ड की बाइक के हेडलाइट को आप ग्रिल कॅवर से सजा सकते हैं। आज कल ये काफी चलन में है। ये ग्रिल ब्लैक मैटेलिक और अन्य रंगों में भी उपलब्ध है। आप इसे ऑनलाइन महज 350 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में खरीद सकते हैं।

2. लेग गॉर्ड रोप: फ्रंट ग्रिल को सजाने के अलावा आप अपनी बुलेट के लेग गॉर्ड भी बिलकुल अलग बना सकते हैं। इसके लिए बाजार में लेग गॉर्ड रोप यानी कि रस्सीयां उपलब्ध है। इसे आप बड़े ही आसानी से खुद ही अपनी बाइक पर लगा सकते हैं। आप इस लेग गॉर्ड रोप को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसकी कीमत महज 165 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है।

3. रबर एग्जॉस्ट कैप: रॉयल एनफील्ड का एग्जॉस्ट यानी कि साइलेंसर भी एक बेहद ही खास पार्ट होता है। इसे और भी बेहतर बनाने के लिए आप इस पर रबर एग्जॉस्ट कैप का प्रयोग कर सकते हैं। इस रबर की ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर कीमत महज 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक है।

4. USB मोबाइल चार्जर: मोबाइल चार्जर अब केवल कारों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अब आप इसे अपनी बाइक में भी बखूबी शामिल कर सकते हैं। अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट को एक अलग फीचर देने के लिए आप USB मोबाइल चार्जर को भी बाइक में लगा सकते हैंं। आन इस चार्जर को ऑनलाइन महज 300 रुपये से लेकर 600 रुपये में खरीद सकते हैं।

5. चेन क्लीनर ब्रश: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को एक बेहतर ऑफ रोडर माना जाता है। इसे हर तरक की सड़क और कंडीशन में आसानी से चालाया जाता है। ऐसे में इसके चेन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। आप अपनी बुलेट को एक अलग फीचर देने के लिए इसमें चेन क्लीनर ब्रश का प्रयोग कर सकते हैं। आप इस ब्रश को ऑनलाइन महज 150 रुपये से लेकर 200 रुपये में खरीद सकते हैं।

6. पिलन बैकरेस्ट: रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड में कंपनी ने खुद की पिलन बैकरेस्ट यानी कि पिछली सीट पर बैक सपोर्ट दिया है। लेकिन यदि आपकी बाइक में ये नहीं है तो आप इसे खुद ही लगवा सकते हैं। इस बैकरेस्ट को आप ऑनलाइन महज 350 रुपये से लेकर 1400 रुपये में खरीद सकते हैं।

7. ​रियर व्यू मिरर: बाइक के साथ कंपनी अपनी तरफ से रियर व्यू मिरर देती है जो कि उपर की तरफ लगाया गया होता है। लेकिन यदि आप अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट को कुछ खास लुक देना चाहते हैं ​तो आप इसमें हैंडल पर लगने वाले रियर व्यू मिरर लगा सकते हैं। आज कल ये काफी चलन में है। आप इस मिरर को ऑनलाइन महज 385 रुपये से लेकर 600 रुपये में खरीद सकते हैं।

8. LED हेडलाइट्स: इस समय वाहनों में LED हेडलाइट्स का खूब चलन है। ये लाइट्स लंबे समय तक आपको बेहतर रोशनी के साथ साथ अच्छी विजिबिलिटी भी देती हैं। आप अपनी बुलेट में ऐसे ही हेडलाइट्स का इस्तेमाल कर उसे और भी आकर्षक बना सकते हैं। ये एलईडी लाइट्स ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर 1800 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की कीमत में उपलब्घ हैं।

9. स्टील हैंडलबार: आप अपनी बुलेट में अलग अलग आकार और डिजाइन के हैंडलबार का भी प्रयोग कर सकते हैं। आज कल बाजार में कई अलग डिजाइन के हैंडलबार मौजूद हैं। जो न केवल बाइक को अलग लुक देते हैं बल्कि आपकी सीटिंग पोजिशन को भी बेहतर बनाते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर यह हैंडलबार 1500 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक की कीमत में उपलब्घ हैं।

10. मोटरसाइकिल कॅवर: इन सब एक्सेसरीज के अलावा आप अपनी बाइक को धूल, धूप और गंदगी से बचाने के लिए बाइक कॅवर लेना न भूलें। ये बाइक के लिए बहुत ही जरूरी एक्सेसरीज होता है। आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर 250 रुपये से लेकर 5,00 रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं।