Royal Enfield Meteor Features: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Meteor को लांच करने की तैयारी कर रही है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई मौकों पर स्पॉट भी किया गया है। अब इस बाइक के फीचर्स को लेकर कुछ जरूरी बातें सामने आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि नई Meteor में कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग कर रही है, इसके अलावां इस बाइक में नए स्वीचगियर भी दिए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नई बाइक बाजार में मौजूदा मॉडल Thunderbird 350 को रिप्लेस कर सकती है। क्योंकि इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक इससे मिलता जुलता है।
यदि डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को थोड़ा प्रीमियम लुक दिया है। इसमें राउंड शेप हेडलैंप, हाइलोजन इलुमिनेशन और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दिया गया है। इसके अलावां इस बाइक में सिंगल पॉड सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ ही एनालॉग स्पीडोमीटर भी दिया गया है। डिजिटल डिस्प्ले को बीच में लगाया गया है, जो कि फ्यूल गेज, क्लॉक, ऑडोमीटर और ट्रिप की जानकारी प्रदान करता है।
नई Royal Enfield Meteor 350 में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। इसमें कंपनी यूनिटरी कंस्ट्रक्शन इंजन (UCE) के बजाय नए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाले इंजन का प्रयोग करेगी। इसमें 350 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। इस बाइक में कंपनी डबल क्रैडल चेचिस और स्पोर्ट डिस्क के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग कर रही है।
क्या होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को 1.85 लाख रुपये की कीमत में बाजार में लांच कर सकती है। कंपनी की दूसरी खबरों की बात करें तो हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी बुलेट और क्लॉसिक 350 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में लांच किया था, और इन बाइक्स की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की गई थी।