Royal Enfield के शौकीनों के लिख खुशखबरी है, कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई बाइक Meteor 350 को लांच करने जा रही है। हाल ही में कई मौकों पर इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था। लेकिन इस बाइक के आधिकारिक लांच से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें और इसकी कीमत का खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि यह बाइक मौजूदा Thunderbird 350 को बाजार में रिप्लेस करेगी।
देखने में यह बाइक काफी हद तक Thunderbird 350X की याद दिलाती है। कंपनी ने इसमें भी वैसे ही वाइब्रेंट कलर कॉम्बीनेशन और फ्यूल टैंक का प्रयोग किया है। कंपनी ने पिछले साल ही अपने इस नई बाइक के नाम Meteor के ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन करवाया था। बीते दिनों इस बाइक से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। जिनमें बाइक के साथ ही इसके कन्फिगरेटर और कीमत का भी जिक्र हुआ था।
इतनी होगी कीमत: ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के मुकाबिक इस बाइक की कीमत 1,68,550 रुपये हो सकती है, हालांकि इसमें एक्सेसरीज की भी कीमत जुड़ी हो सकती है। अभी इस बाइक की लांच और कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। इस बाइक के साथ ही इससे जुड़ी कुछ एक्सेसरीज की भी तस्वीरें सामाने आई हैं, जैसा कि पहले Classic रेंज की बाइक्स के साथ देखने को मिला है।
नई Royal Enfield Meteor 350 में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। इसमें कंपनी यूनिटरी कंस्ट्रक्शन इंजन (UCE) के बजाय नए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाले इंजन का प्रयोग करेगी। इसमें 350 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। इस बाइक में कंपनी डबल क्रैडल चेचिस और स्पोर्ट डिस्क के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा इसमें केवल इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ही विकल्प दिया जाएगा।