Royal Enfield Meteor 350: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नई Royal Enfield Bike लॉन्च कर दी है। इस शानदार बाइक के कंपनी ने तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इस बाइक के येलो, ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट उतारे गए हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर के साथ उतारा गया है।

Royal Enfield Meteor 350 Price in India

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के Fireball वेरिएंट की भारत में कीमत 1,75,825 रुपये तय की गई है। वहीं, इस बाइक के स्टेलर वेरिएंट की कीमत दाम 1,81,342 रुपये है। टॉप मॉडल सुपरनोवा की कीमत 1,90,536 रुपये तय की गई है। सभी वेरिएंट की कीमत (एक्स-शोरूम) है।

Royal Enfield Meteor 350: फीचर्स

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 में BS6 कंप्लायंट 349 सीसी एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल हुआ है, बता दें की यह 27Nm टॉर्क और 20.5hp की पावर जेनरेट करता है। इस Bike को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है।

स्मार्ट कनेक्टिविटी

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की पहली बार इस Royal Enfield Bike में स्मार्ट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया है। आप रॉयल एनफील्ड ऐप (Royal Enfield App) ब्लूटूथ के जरिए फोन और बाइक को कनेक्ट करता है।

ये भी पढ़ें- Honda Car Offers: फेस्टिव सीजन में Honda Amaze समेत इन गाड़ियों पर है 2.5 लाख रुपये तक डिस्काउंट

बाइक के डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ग्राहक गियर पोजिशन, fuel gauge, odometer, सर्विस रिमाइंडर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स को देख सकेंगे। Royal Enfield Meteor 350 के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस शानदार बाइक में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, डुअल चैनल ABS, एलईडी DRL वाले सर्कुलर हैलोजन हेडलेंप, एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं।