देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Meteor 350 को लांच करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस बाइक के लांच से पहले ही इंटरनेट पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। अब इस बाइक के इंजन से जुड़ी कुछ खास बातें सामने आई हैं जिनमें बताया जा रहा है कि इसका इंजन ऑउटपुट पहले से और भी बेहतर होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी नई Royal Enfield Meteor 350 को इसी सितंबर महीने में बिक्री के लिए लांच कर सकती है। अब एक यूट्यूब चैनल राइडर लाल ने इस बाइक के इंजन से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है। इस बाइक को कंपनी बिल्कुल नए J प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। इसके अलावां इस बाइक में कंपनी ने 350cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया इंजन 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यदि कंपनी के पिछले 350cc की क्षमता के इंजन पावर आउटपुट से इसकी तुलना करें तो यह इंजन 0.4 bhp तक की ज्यादा पावर प्रदाप करता है। हालांकि टॉर्क थोड़ा सा कम जरूर हुआ है। पिछला इंजन 19.8 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था।
इस बाइक में SOHC सेटअप वाले इंजन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है। कंपनी इसमें यूनिटरी कंस्ट्रक्शन इंजन (UCE) के बजाय नए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाले इंजन का प्रयोग करेगी। इस बाइक में कंपनी डबल क्रैडल चेचिस और स्पोर्ट डिस्क के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा इसमें केवल इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ही विकल्प दिया जाएगा।
तीन वैरिएंट्स में पेश होगी बाइक: नई Meteor 350 को कंपनी तीन वैरिएंट्स में पेश करेगी जिसमें फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल है। Fireball कंपनी का एंट्री लेवल वैरिएंट होगा, यह मॉडल येलो और रेड विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध होगी। वहीं दूसरे वैरिएंट के तौर पर कंपनी Stellar को पेश करेगी, जो कि डार्क रेड, डॉर्क ब्लू और मैटे ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी। इस बाइक का टॉप वैरिएंट Supernova होगा, जिसकी कीमत सबसे ज्यादा होगी। इस बाइक को दो डुअल टोन कलर पेंट स्कीम के साथ बाजार में लांच किया जाएगा। जिसमें ब्राउन/ब्लैक और लाइट ब्लू/ब्लैक कलर शामिल होगा।
क्या होगी कीमत: फिलहाल इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की कीमत शुरुआती कीमत 1,68,550 रुपये हो सकती है, हालांकि इसमें एक्सेसरीज की भी कीमत जुड़ी हो सकती है। वहीं इसके टॉप स्पेक के लिए कीमत 1.74 लाख रुपये तक जा सकती हैं।