Royal Enfield Upcoming Bike: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield भारतीय बाजार में कम कीमत की बाइक्स उतारने की योजना बना रही है। कंपनी की बेस्ट सेलिंग एडवेंचर टुअरर बाइक Himalayan को कंपनी 250cc में लांच कर सकती है। खबर के अनुसार, इस बाइक को अगले साल लांच किया जा सकता है।
गाड़ीवाड़ी में छपी रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में नई Himalayan को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी के साथ कंपनी नई 250 सीसी की एडवेंचर बाइक को पेश किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल के फ्रंट में कंपनी 21 इंच का और पिछले हिस्से में 18 इंच का टायर प्रयोग करती है। वहीं जो बाइक टेस्टिंग के दौरान देखी गई है उसके अगले हिस्से में 19 इंच और पिछले हिस्से में 17 इंच का टायर प्रयोग किया गया है।
इसके अलावा इस बाइक्स के दोनों पहियों में जो डिस्क प्रयोग किया गया है वो भी आकार में थोड़ा छोटा रहा है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि कंपनी नई Himalayan को छोटे इंजन के साथ पेश कर सकती है। इस समय मौजूदा मॉडल में कंपनी 411cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग करती है। जो कि 24.5 hp की पावर और 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
भारतीय बाजार में 250 सीसी सेग्मेंट काफी मशहूर है, और केवल रॉयल एनफील्ड ही एक ऐसा ब्रांड है जिसके व्हीकल पोर्टफोलियो में इस सेग्मेंट की कोई बाइक उपलब्ध नहीं है। हाल ही में ये भी खबर है कि कंपनी भारतीय बाजार में हल्के और छोटे इंजन कैपिसिटी वाली बाइक्स पर काम कर रही है। इसे कंपनी अपने क्लॉसिक और बुलेट रेंज में प्रयोग करेगी। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं दी गई है।