Royal Enfield की दमदार बुलेट के शौकीनों के लिए यह एक शानदार मौका है। देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield इस लॉकडाउन के दौरान अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल रिवार्ड प्रोग्राम लेकर आई है। कंपनी अपने बाइक्स की खरीद पर 10,000 रुपये तक की एक्सेसरीज और वांरटी मुफ्त दे रही है।

कंपनी का यह ऑफर सभी बाइक्स पर दिया जा रहा है। इसके लिए ग्राहकों को आगामी 31 मई तक बाइक की पूरी ऑनरोड कीमत जमा करनी होगी। बाइक को तय समय के अनुसार ही ग्राहकों को डिलीवरी किया जाएगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बाइक्स को इसी महीने डिलीवरी किया जाए या बाद में। बाइक के साथ दी जाने वाली एक्सेटेंडेड वारंटी इस ऑफर का अनिवार्य हिस्सा है।

इसका अर्थ यह है कि यदि एक्सटेंडेड वारंटी की कीमत 5,000 रुपये है जो ग्राहक अन्य 5,000 रुपये तक का एक्सेसरीज मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी कंम्पलिमेंट्री के तौर पर एक मुफ्त हेलमेट भी दे रही है। यह ऑफर केवल डीलरशिप द्वारा ही दिया जाएगा, इसे ग्राहक ऑनलाइन प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा इस अमाउंट को न ही कैश दिया जाएगा और न ही बाइक की कीमत में इसे घटाया जा सकता है।

ऑफर के अलावा यदि ग्राहक कुछ अन्य एक्सेसरीज खरीदना चाहते हैं तो कंपनी अपने एक्सेसरीज रेंज पर पूरे 20 प्रतिशत की छूट दे रही है। फिलहाल कंपनी ने देश भर में लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर ही अपने ऑपरेशन को शुरू किया है। जिन इलाकों में स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुमति मिली है फिलहाल वहीं पर डीलरशिप को शुरू किया गया है।