Royal Enfield की बाइक्स में आफ्ट मार्केट साइलेंसर (एग्जॉस्ट) का क्रेज युवाओं के बीच खासा देखने को मिलता है। ऐसे ही शौकीनों के लिए कंपनी ने साइलेंर्स की नई रेंज को लांच किया है। फिलहाल कंपनी ने यह साइलेंसर अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडल Classic 350 के लिए बाजार में पेश किया है। इन साइलेंसर की सबसे खास बात ये है कि यह कंपनी द्वारा प्रमाणित हैं और रोड लीगल हैं।
कंपनी ने 16 अलग अलग डिजाइन में साइलेंसर्स को लांच किया है जो कि सिल्वर, क्रोम और ब्लैक फीनिश के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। यह साइलेंसर्स तीन अलग अलग स्टाइल में मिलेंगे जिसमें स्ट्रेट कट, स्लैश्ड और टैपर्ड शामिल हैं। इन साइलेंसर को आप अपनी Classic 350 मॉडल में आसानी से इंस्टॉल करवा सकते हैं। इनकी कीमत 3,300 रुपये से लेकर 3,600 रुपये के बीच है।
कैसे खरीद सकते हैं यह एग्जॉस्ट: ऐसा नहीं है कि इन साइलेंसर्स को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर अपने घर मंगवा सकते हैं। बल्कि इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने पसंद के एग्जॉस्ट को ऑर्डर करना होगा और अपने नजदीकी डीलरशिप का चुनाव करना होगा। इसके बाद आपको अपनी बाइक डीलरशिप पर ले जानी होगी जहां पर साइलेंसर को कंपनी के मैकेनिक्स द्वारा इंस्टाल किया जाएगा।
हाल के दिनों में बहुतायत लोगों ने बाजार से खरीदे हुए साइलेंसर का प्रयोग रॉयल एन्फील्ड की बाइक्स में किया है। जो कि कीमत में भी ज्यादा हैं और सबसे बुरी बात ये है कि यह RTO द्वारा सर्टिफाइड नहीं होते हैं और बहुत ज्यादा आवाज करते हैं। जिसके बाद ड्राइविंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ऐसे साइलेंसर वाले बाइकर्स का चालान भी काटती है।
बीते दिनों वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस ने बाकायदा ऐसे साइलेंसर वाले बाइकर्स के खिलाफ अभियान भी चलाया था। जिसमें 500 से ज्यादा बाइक्स का चालान भी काटा गया है। इसलिए यदि आप कंपनी द्वारा सर्टिफाइड साइलेंसर का प्रयोग अपनी बाइक्स में करते हैं तो आपके शौक भी पूरे होंगे और आपको ड्राइविंग के दौरान किसी भी तरह की मुश्किल का सामना भी नहीं करना होगा।