Royal Enfield Interceptor 650: रॉयल एनफील्ड की स्लिम बुलेट यानी कि इंटरसेप्टर 650 ने साल भर से भी कम समय में मोटरसाइकल मार्केट में अपनी धाक जमा ली है। कंपनी की टि्वन सीरीज के तहत आने वाली इस शानदार बाइक को हाल ही में दो अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। टाइम्स ऑटो अवॉर्ड्स में इंटरसेप्टर 650 को ‘बाइक ऑफ द ईयर’ और ‘रोडस्टर ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला। कार्यक्रम का आयोजन ‘टॉप गेयर इंडिया’ ने कराया था।
नवंबर 2018 में लॉन्च हुई कंपनी की स्लिम बुलेट, बाइक लवर्स के बीच न केवल सिटी बाइक के रूप में पहचान बना चुकी है, बल्कि हाईवे क्रूजर के तौर पर लोग इसे पसंद कर रहे हैं। वीकेंड ट्रिप्स के लिए लोग इसे अपनी सवारी बना रहे हैं। गाड़ी में दी गई क्लासिक स्टाइलिंग इसे और भी खूबसूरत बनाती है, जबकि शानदार कलर थीम्स इसे बाकी बाइक्स से अलग दिखाती हैं। ऐसे में यह न केवल लोगों के दिल जीत रही है, बल्कि कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर रही है।

इससे पहले, गाड़ी को बेस्ट मिडल वेट मॉर्डन क्लासिक बाइक ऑफ द ईयर के खिताब से थाईलैंड में सम्मानित किया गया था। मुआंग थ़ॉन्ग थानी स्थित रॉयल जुबली बॉलरूम में कंपनी की इस बाइक को यह सम्मान दिया गया था। वहीं, ऑटोकार अवॉर्ड्स 2019 में भी यह बाइक ऑफ द ईयर का ताज पाने में कामयाब रही थी।
बता दें कि 2019 के पहले महीने में इसकी सेल का आंकड़ा 1000 यूनिट्स के पार था। जानकारों के मुताबिक, भारतीय बाजार में इसके आने के बाद हार्ले डेविडसन और ट्रायम्फ जैसी बड़ी कंपनियों को कांटे का मुकाबला मिला गया है। आरई की यह बाइक ऑरेंज क्रश, बेकर एक्सप्रेस व्हाइट एंड रेड, ग्लिटर एंड डस्ट क्रोम, मार्क थ्री ब्लैक, सिल्वर स्पेक्टर और रैविशिंग रेड वेरियंट्स में आती है।