Royal Enfield की बाइक्स को मॉडिफाई कर अलग लुक देने का चलन काफी पुराना है। दुनिया भर में इसकी बाइक्स को लोग अलग अलग तरह से मॉडिफाई कर पेश करते आ रहे हैं। हाल ही में इंडिया बाइक वीक में कंपनी की मशहूर बाइक Interceptor 650 का एक अलग ही रूप देखने को मिला है। इस बाइक को मॉडिफाई कर ‘नीलकंठ’ का रूप दिया गया है। इतना ही नहीं इसको मॉडिफाई करने में तकरीबन 16 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

बाइक्स को मॉडिफाई करने वाली फर्म TNT मोटरसाइकल्स ने इस बाइक को मॉडिफाई किया है। इसे गोवा में आयोजित राइडर मनिया के दौरान इस Neelkantha बाइक को प्रदर्शित किया गया। जैसा कि हमने पूर्व में बताया कि ये बाइक Interceptor 650 पर बेस्ड है। हालांकि इस बाइक को रोजाना प्रयोग में लाना उतना आसान नहीं है, क्योंकि इसका आकार काफी बड़ा है। लेकिन जहां भी ये बाइक जाती है लोग देखते रह जाते हैं।

इस बाइक में 23 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया गया है। इसके फ्रंट में कस्टमाइज हेडलैंप, आकर्षक​ फ्यूल टैंक और इंजन को कवर करते हुए क्रोम गार्ड का प्रयोग किया गया है। इसके साइड बॉडी पैनल पर आपको ‘नीलकंठ’ नाम लिखा हुआ मिलेगा। इसके अलावा साइड में हैवी बैगर्स भी लगाए गए हैं जो कि इसके आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं।

इसके अलावा इस बाइक में कस्टमाइज क्रोम हैंडलबार और सिंगल सीट का विकल्प दिया गया है। पीछे की तरफ आते हुए इस बाइक में चौड़े बैगर्स लगाए गए हैं। शायद यही कारण है कि इसके पीछे के हिस्से पर बैठना मुश्किल भरा होगा। इन सभी मॉडिफिकेशन के अलावा इस बाइक के मैकेनिज्म में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ये बाइक आसानी से 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।