Royal Enfield Himalayan 650: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारतीय बाजार में एडवेंचर मोटरसाइकिल Himalayan को BS6 कंम्प्लाइंट कर लॉन्च कर दिया है। खबर है कि कंपनी हिमालयन के 650cc वर्जन पर काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650cc उन लोगों के लिए एक ड्रीम मोटरसाइकिल है जो ऑफ-रोड के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कंपनी की हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल का 650cc मॉडल भारत में 2021 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

इससे पहले कयासे लगाए जा रहे थे कि हिमालयन 650 को भारत में 2020 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी इन दिनों Classic और Thunderbird/Meteor सीरीज के नेक्सट जेनरेशन पर काम कर रही है। जिसके चलते हिमालयन 650 की लांचिंग में देरी कर सकती है। वहीं हिमालयन 650cc के टेस्ट म्यूल को कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है।

रॉयल एनफील्ड के सीईओ सिद्धार्थ लाल पहले ही हिमालयन के 650cc वर्जन के संकेत दे चुके हैं, कि इसमें इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 वाला इंजन दिया जाएगा। यह 648cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन है, जो 7250 rpm पर 47HP की पावर और 5250rpm पर 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प देती है।

नए हिमालयन में वर्तमान मॉडल की तुलना में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। बता दें, हाल ही में भारतीय बाजार में Royal Enfield ने Himalayan को BS6 कंम्प्लाइंट कर लॉन्च कर दिया है, नए BS6 हिमालयन की कीमत 1.87 लाख रुपये से 1.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक तय की गई है।

नए अपडेटेड हिमालयन में BS6 कंम्ल्पाइंट इंजन-एंड-एग्जॉस्ट का सेटअप दिया गया है। जिसमें 411cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा।  यह इंजन जहां पहले 24.5hp की पावर देता था वहीं अब यह 24.3hp की पावर देगा। इसके अलावा इसके टॉर्क को 32Nm समान ही रखा गया है।