Royal Enfield Kargil Modification: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अपने खास लुक और दमदार पावर के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। खास कर युवाओं के बीच इन बाइक्स के मॉडिफाइड वर्जन का क्रेज काफी देखने को मिलता है। आए दिन लोग Royal Enfield की बाइक्स को मॉडिफिकेशन के माध्यम से नया लुक और डिजाइन देते रहते हैं। लेकिन आज जो बाइक हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं वो न केवल डिजाइन से यूनिक है बल्कि इसमें देश भक्ति के जज्बे की झलक भी देखने को मिलेगी। इस बाइक को Royal Enfield Kargil नाम दिया गया है। तो आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में –

दरअसल, इस बाइक को नासिक, महाराष्ट्र बेस्ड Ornithopter मोटो डिजाइन ने कस्टमाइज किया है। ये फर्म बाइक्स को मॉडिफाई कर बिल्कुल ही नया लुक देने के लिए मशहूर है। इस बार इन्होनें Royal Enfield के मशहूर मॉडल Electra 350 को कस्टमाइज कर Kargil लुक दिया है। ये बाइक न केवल डिजाइन में खास है बल्कि इस बाइक में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो कि इसे सबसे बेहतर मॉडिफिकेशन में से एक बनाती है।

इस बाइक में कम्पलीट ब्लैक आउट फ्यूल टैंक दिया गया है, और बाइक को मैटे ब्लैक पेंट स्कीम से सजाया गया है। फ्रंट की बात करें तो इसमें कस्टम स्ट्रेट हैंडलबार दिए गए हैं, जिसमें रियर व्यू मिरर को भी बखूबी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें यूनिक डिजाइल के हेडलैंप और मल्टीपल LED लाइट्स को भी शामिल किया गया है। जो कि इस बाइक के फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाते हैं।

Royal Enfield Kargil के फ्यूल टैंक पर सेना के जवानों को एक बेहतरीन स्टीकर वर्क भी देखने को मिलता है, जो कि एक तरह से सेना के जवानों के लिए सम्मान स्वरूप लगाया गया है। ये आपके देशभक्ति के जज्बे को भी जीवंत रखता है। इसमें स्पलिट सीट सेट-अप दिया गया है, जो कि बेहतरीन लैदर से कवर्ड है। बाइक की सीट पर मालिक का नाम भी प्रयोग किया गया है और इसके टूल बॉक्स पर बड़े अक्षरों में ‘KARGIL’ लिखा हुआ है।

इसमें कंपनी के स्टॉक एग्जॉस्ट की जगह पर ऑफ्टर मार्केट साइलेंसर का प्रयोग किया गया है, जिसे ब्लैक मैटे पेंट वर्क से सजाया गया है। बता दें कि, इस बाइक के इंजन मैकेनिज्म में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में पहले की तरह 346 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है। जो कि 19.8 hp की पावर और 19.8 hp का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

Royal Enfield Kargil
Royal Enfield Kargil में कंपनी के स्टॉक इंजन का प्रयोग किया गया है।

जनसत्ता ने जब Ornithopter मोटो डिजाइन के अमोल से बात की तो उन्होनें बताया कि, इस तरह के मॉडिफिकेशन में 40 से 45 दिन का समय लगता है। क्योंकि बाइक को कस्टमाइज करने के लिए डिजाइन पर बारीकी से काम करना होता है। इस बाइक के फ्यूल टैंक पर हैंड क्राफ्ट किया गया है और इस पर ऑर्मी जवानों की जो तस्वीर उकेरी गई है वो पेंट जॉब है। उन्होनें बताया कि, Royal Enfield Kargil को सेना के एक लेफ्टिनेंट के लिए मॉडिफाई किया गया है और इस मॉडिफिकेशन में तकरीबन 90 हजार रुपये का खर्च हुआ है।