Royal Enfield Modified: रॉयल एनफील्ड को लेकर लोगों के बीच जबरजस्द क्रेज देखने को मिलता है। ये एक ऐसा ब्रांड है जिसके तकरीबन सभी मॉडल को आसानी से मोडिफाई कर एक शाचनदार लुक दिया जा सकता है। ऐसा ही कुछ नया देखने को मिला है Royal Enfield Continental GT 535 के साथ भी। केआर कस्टम्स नाम की एक फर्म ने रॉयल एनफील्ड कांटिनेंटल जीटी को इस तरह से मोडिफाई किया है कि वो बीएमडब्लू की शानदार बाइक में तब्दील हो गई है।

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को मोडिफाई करने के बाद इसे Grigio का नाम दिया गया है। दरअसल Grigio एक इटैलियन शब्द है जिसका अर्थ अंग्रेजी में ‘ग्रे’ होता है। इस बाइक को भी ग्रे रंग से मोडिफाई किया गया है। रॉयल एनफील्ड के पुराने टैंक को दोबारा डिजाइन कर के इसे कैफे रेसर का लुक दिया गया है जो कि काफी मसक्यूलर है।

ये पूरा मोडिफिकेशन BMW K100 को ध्यान में रख​कर किया गया है। इसके लिए बाइक के चेचिस लेकर अन्य सभी हिस्सों में बदलाव किया गया है ताकि इसे बीएमडब्ल्यू के100 का रूप दिया जा सके। इस बाइक के अगले और पिछले हिस्से में नया सस्पेंशन लगाया गया है ताकि इसे बीएमडब्ल्यू का लुक दिया जा सके। फ्रंट के ट्रीपल ट्री को होंडा सीबी750 से लिया गया है और इसके शॅाक को रायल एनफील्ड क्लासिक 500 से लेकर लगाया गया है।

इस बाइक को खास रेट्रो लुक देने के लिए राउंड हेडलाइट का प्रयोग किया गया है जो कि एक ​बार फिर से ट्रेंड में है। बाइक में सिंगल पीस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में कस्टम एग्जॉस्ट एयरफिल्टर लगाया गया है। कुल मिलाकर केआर कस्टम्स ने इस बाइक को कम्पलीट बीएमडब्ल्यू के100 का लुक दिया है जो कि काफी आकर्षक है।