Royal Enfield Modified: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक्स निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया है। हालांकि कंपनी ने नई बाइक में मॉर्डन तकनीक और लुक का प्रयोग किया है, लेकिन भी कई लोगों के बीच पुराने और रेट्रो लुक का क्रेज है। मुंबई के JEDI Customs ने इस बाइक रॉयल एनफील्ड के Classic 350 को मॉडिफाई कर रेट्रो लुक देने की कोशिश की है, तो आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में –

जेडी कस्टम्स ने इस बाइक को ओल्ड स्कूल रेट्रो डिजाइन के साथ ही क्रूजर लुक दिया है। इस बाइक को डार्क मैरून पेंट स्कीम से सजाया गया है। फ्रंट में इस बाइक में मैटे ब्लैक हेडलाइट के साथ ही आकर्षक हाउसिंग दी गई है। हालांकि आमतौर पर वाहनों में क्रोम और सिल्वर पेंट का ज्यादा प्रयोग होता है, लेकिन इस बाइक के कलर को मैच करते हुए इसमें गोल्डेन कलर के एक्सेंट का भी बखूबी प्रयोग किया गया है।

इसके अलाव फ्यूल टैंक की साइज और डिजाइन स्टॉक बाइक जैसी ही है, लेकिन इसमें सबसे बड़ा बदलाव कंपनी के एम्बेलम के साथ किया गया है। Royal Enfield के पारंपरिक लोगो के बजाया इसमें “मेड लाइक गन” का लोगो लगाया गया है, जो कि कंपनी की पंच लाइन है। फ्यूल टैंक पर भी गोल्डेन कलर के स्ट्रीप का प्रयोग कर आउटलाइन दी गई है।

वहीं बाइक के इंजन और एग्जॉस्ट (साइलेंसर) को मैट ब्लैक फीनिश दिया गया है। इसके अलावा बाइक के टूल बॉक्स पर गोल्डेन कलर में “Classic 350” के लोगो के बजाय “Bullet 350” लिखा गया है। यह बाइक मुख्य रूप से डार्क मैरून और मैटे ब्लैक पेंट से सजाई गई है। इस बाइक में लुक और डिजाइन के अलावां मैकेनिज्म में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

इसमें कंपनी के ही स्टॉक इंजन का प्रयोग करते हुए 346cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो कि 18.9bhp की दमदार पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी नई Bullet 350 को भी नए बीएस 6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था।