Royal Enfield Modified By DC Design: रॉयल एनफील्ड को मोडिफाई करने के बाद एक बेहद ही शानदार लुक दिया जा सकता है। व्हीकल मोडिफिकेशन की दुनिया में एक अलग ही मुकाम रखने वाले डीसी डिजाइन अपने खास क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए हमेशा जाने जाते हैं। बीते साल डीसी डिजाइन ने Royal Enfield Classic 350 को मोडिफाई किया और इसे कॉर्बन शॉट का नाम दिया था।

इस बाइक को मोडिफाई करने के लिए इसमें रियल कार्बन फाइबर पैनल्स का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस बाइक के फ्रंट को रॉयल एनफील्ड का खास लुक देने के लिए इसमें राउंड शेप हेडलाइट का ही प्रयोग किया गया है। लेकिन इस बाइक के अन्य हिस्सों को बड़े ही बारीकी से डिजाइन किया गया है जो कि इसे बिलकुल रिफ्रैश लुक देता है। बाइक के कई हिस्सों में जरूरत के अनुसार क्रोम का भी प्रयोग किया गया है।

Royal Enfield Continental GT को किया मोडिफाई और बना दिया BMW की शानदार बाइक

इस कस्टम बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्यूल टैंक में किया गया है। इसे बढ़ाकर सीट के अंदर सैडल तक कर दिया गया है। जो कि काफी आकर्षक लगता है। इसके अलावा सीट के सैडल में LED स्टॉप लैंप का प्रयोग किया गया है। बाइक के ज्यादातर हिस्से में कार्बन फायबर और क्रोम का इस्तेमाल हुआ है। इसके साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसके एयर बॉक्स और लॉकर बॉक्स पर क्रोम एलिमेंट का इस्तेमाल हुआ है जो कि इसके साइड प्रोफाइल को काफी शानीदार लुक प्रदान करते हैं।

फ्रंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाया गया है जिसे एल्युमिनियम केसिंग की गई है। इसी फिनिश में इंडीकेटर को भी लगाया गया है। बाइक में क्रोम फिनिश वाले रियर व्यू मिरर को शामिल किया गया है, और पारंपरिक डिजाइन से मेल खाते हुए राउंड शेप में ही रखा गया है। हालांकि ये एक सिंगल सीटर बाइक है। इसलिए यदि आप टू सीटर बाइक चाहते हैं तो कंपनी ने जब इस बाइक को लांच किया था उस वक्त वो इसे कस्टमाइज कराने का विकल्प भी देते थें।

जिस वक्त कंपनी ने इस बाइक को लांच किया था उस वक्त इसे डिजाइन करने के लिए तकरीबन 75,000 रुपये का खर्च आता था। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक को डिजाइन करने के प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। लेकिन अभी भी डीसी डिजाइन के इस कॉर्बन शॉट के दीवानों की कमी नहीं है।