Reason to Buy Royal Enfield Classic 350: भारत में मोटरसाइकिल बाजार में इस समय एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद है। लेकिन Royal Enfield अपने रेट्रो स्टाइल लुक के कारण आज भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। कंपनी के लाइनअप में फिलहाल Classic 350 , Thunderbird , Himalayan, Continental व Interceptor 650 जैसी बाइक्स मौजूद हैं। वहीं क्लासिक 350 आज भी कंपनी की सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल है। आइए आपको बताते हैं कि इस बाइक को क्यों भारत में इतना पसंद किया जाता है।

रेट्रो डिजाइन : रॉयल एनफील्ड की बाइक लोगों को देखते ही पसंद आ जाती हैं। क्लासिक 350 की बात करें तो इसमें कंपनी ने रेट्रो लुक दिया है। इसके साथ ही यह बैठने में काफी आरामदायक होने के साथ राइडर को लंबे सफर के दौरान भी कोई परेशानी नहीं होने देती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बाइक को डिजाइन भारत में इसकी लोकप्रियता का अहम कारण है।

हर तरह की सड़क पर कर सकते हैं इस्तेमाल : कंपनी की इस बाइक को आप रेत वाले इलाके को छोड़कर कहीं भी धड़ल्ले से चला सकते हैं। वहीं आरई राइडर को हवा की गति की कोई भी मात्रा इसे चलाने में परेशानी नहीं महसूस होने देती है। क्योंकि लगभग हर आरई मोटरसाइकिल का वजन 190 किलोग्राम से अधिक होता है।

शुरुआती राइडर के लिए अब मिलता है यह खास फीचर: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को अक्सर लोग लंबे सफर के दौरान लेकर निकल पड़ते हैं। लेकिन पहले किक स्टार्ट के चलते लोग इसे लेने से पीछे हट जाया करते थे। हालांकि अब ऐसा नही है। कंपनी ने क्लसिक 350 में इलेक्ट्रिक स्टार्ट का प्रयोग किया है। जिसके द्वारा अब इस बाइक को खरीदने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। रॉयल एनफील्ड की सवारी करने की प्रक्रिया इस नई तकनीक की बदौलत बहुत आसान हो गई है।

Royal Enfield लंबे समय से भारत में राज कर रही है, और लगातार इसके ग्राहकों की संख्या में इजाफा देखा गया है। हालांकि अब इस सेगमेंट में पहली बार क्लासिक 350 को टक्कर देने के लिए जावा आ गई है। दोनों मोटरसाइकिल की कीमत भी लगभग समान ही रखी गई है। वहीं फीचर्स में भी कई समानताएं देखने को मिलती हैं। Royal Enfield Classic 350 की कीमत 1.59 लाख से लेकर 1.84 लाख तक तय की गई है। इसमें 346cc की क्षमता वाले एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग किया है, जो 19.1bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।