Bs6 Classic 350 : देश की परर्फोमेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने नए मानकों के अनुरुप भारत में अपनी Classic 350 को अपडेट कर दिया है। जिसकी हाल ही में इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। BS6 Classic 350 में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है, जिसमें 346सीसी का कूल्ड ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है। इसके अलावा नई पेंट स्कीम,टैंक पर नई बैजिंग और अलॉय व्हील भी इस बाइक में देखने को मिलेंगे। आइए आपको बताते हैं BS6 Classic 350 में होने वाले 5 बड़े बदलाव कौन से हैं:

ये होंगे 5 बड़े बदलाव : नई बाइक में अब स्टॉक अलॅाय के साथ 346सीसी का कूल्ड ट्विन स्पार्क इंजन में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन दिया जाएगा। जिससे बाइक के परर्फोमेंस और माइलेज पर असर देखने को मिलेगा। नई BS6 Classic 350 में नए ऑक्सीजन सेंसर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसके पाईप पर कैटालिटिक कनवर्टर को प्लेस कर दिया गया है। जो प्रदूषण को कम करने में सहायक होगा। वहीं बाइक के साइलेंसर पर एग्जॉस्ट मफलर को भी प्लेस कर दिया गया है।

2020 Classic 350: बीएस 6 से अपडेट मिलने के बाद बाइक की पावर और टॉर्क में भी बदलाव देखने को मिलेगा, हालांकि इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इसकी वर्तमान पावर 19.8hp और टॉर्क 28Nm है। बता दें, कंपनी अपनी नई जेनरेशन Classic 350 पर भी काम कर रही है, जिसे 2020 के मिड तक लॉन्च किया जा सकता है। 2020 क्लासिक 350 को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

Royal Enfield Hunter: भारत में इस समय BS4 Classic 350 की कीमत 1.53 लाख रुपये रखी गई है, ऐसे में उम्मीद है कि बीएस 6 से अपडेट मिलने के बाद इसकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये तक बढ़ाई जा सकती है।  वहीं कंपनी अब भारत में 250cc सेगमेंट में भी जल्द एंट्री कर सकती है। कंपनी , अपनी नई 250cc बाइक पर भी काम कर रही है। जिसका नाम ‘Royal Enfield Hunter’ रखा जा सकता है। हालांकि इसके बॉडी स्टाइल और डिस्प्लेसमेंट के बारे में अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी।