Royal Enfield Classic 350 BS6: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय अपडेशन का दौर चल रहा है। सरकार के निर्देशानुसार सभी वाहन कंपनियां अपने वाहनों को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश करने में जुटी हैं। ऐसे में खबर आई है कि प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield भी अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश करने जा रहा है।

गाड़ी वाड़ी में छपी​ एक रिपोर्ट के मुताबिक नई अपडेटेड Classic 350 में कंपनी न केवल इंजन को अपडेट करेगी बल्कि इस बाइक को नया डिजाइन भी दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस बाइक को रंग के साथ ही एलॉय व्हील के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी प्रयोग किया जा सकता है। नए इंजन अपडेशन का असर बाइक के परफॉर्मेंस और माइलेज पर भी देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि इससे बाइक का माइलेज बढ़ेगा।

कंपनी इस बाइक को दो नए रंगों के साथ बाजार में उतारेगी जिसमें गनमेटेल ग्रे और स्टील्थ ब्लैक कमर शामिल होंगे। इस बाइक की सबसे खास बात ये होगी कि इसमें कंपनी फिटेड एलॉय व्हील मिलेगा। जो कि युवाओं को खासा आकर्षित करेगा। ज्यादातर युवा अपनी बाइक्स में बाजार से खरीद कर एलॉय व्हील का प्रयोग करते हैं, ताकि बाइक को अलग लुक दिया जा सके।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Classic 350 के इस अपडेटेड वर्जन को क्रोम कलर में भी पेश करेगी, लेकिन इसमें एलॉय की जगह स्पोक व्हील का प्रयेाग किया जाएगा। इन बाइक्स के फ्यूल टैंक पर भी कंपनी नए डिजाइन का प्रयोग कर रही है। इसमें टैंक पर एक स्ट्रीप और उसके बीच में Royal Enfield का ‘लोगो’ लगाया जाएगा।

बता दें कि, हाल ही में Royal Enfield ने अपने बाइक्स के लिए एक कस्टमाइजेशन प्रोग्राम को शुरु किया है। जिसके तहत ग्राहक अपने पसंद के अनुसार बाइक्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी 16 अलग अलग तरह के एग्जॉस्ट यानी साइलेंसर भी उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा बाइक्स में लगने वाले अन्य एक्सेसरीज जैसे, हैंडलबार, लेग गार्ड, इंजन गार्ड, रियर व्यू मिरर इत्यादि का भी चुनाव कर सकते हैं। कंपनी अपने एक्सेसरीज पर पूरे 2 साल की वारंटी दे रही है।