Royal Enfield Classic 350 BS-6 Price & Features: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield भी अपने व्हीलक लाइनअप को नए BS-6 मानक को अनुरूप अपडेट कर रही है। सबसे पहले कंपनी Classic 350 को अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में पेश करेगी। खबर है कि, इस बाइक को लेकर कंपनी के कुछ डीलरशिप ने बुकिंग लेनी भी शुरु कर दी है। इसके लिए आपको महज 10,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा।

हालांकि आधिकारिक​ तौर पर बुकिंग की घोषणा होना बाकी है, लेकिन कुछ डीलरशिप द्वारा इस बाइक की बुकिंग की जा रही है। ये भी खबर है कि इस बाइक को कंपनी आगामी 7 जनवरी को लांच कर सकती है। इसके अलावा ये बाइक डीलरशिप पर पहुंचनी भी शुरु हो चुकी है। इसमें ​कंपनी ने इंजन अपडेट के अलावा अन्य कई बदलाव किए हैं, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाता है।

नई Classic 350 BS-6 कुल 4 रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें गन मेटेल ग्रे, क्रोम, स्टील ब्लैक (रेड ग्रॉफिक्स के साथ) और सिग्नल (स्टॉर्म राइडर स्टैंड) शामिल हैं। इसके अलावा स्टैंडर्ड और रेडिच मॉडल भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर, स्टीकर ग्राफिक्स, वायर स्पोक व्हील्स, एग्जॉस्ट मफलर इत्यादि का प्रयोग किया गया है।

ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक में कंपनी 346 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग करेगी। जो कि मौजूदा मॉडल में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि इसके पावर आउटपुट के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। क्योंकि नए BS-6 अपडेट के बाद इंजन के परफॉर्मेंस में बदलाव हो सकता है। मौजूदा मॉडल में प्रयोग किया गया इंजन 20.07 PS की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

हालाकिं लांच से पहले नई Classic 350 के BS-6 मॉडल की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से तकरीबन 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक महंगी हो सकती है। इस समय मौजूदा मॉडल की कीमत 1.45 लाख रुपये से लेकर 1.64 लाख रुपये के बीच है।