Royal Enfield Classic 350 ABS  Launched: रॉयल एनफील्ड ने अपने एंट्री लेवल बाइक रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 को नए फीचर्स के साथ लांच किया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को अब पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित बनाते हुए इसमें ड्यूअल चैनल ABS को शामिल कर दिया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1,53,245 रुपये तय की गई है। हालांकि इस नए फीचर को शामिल किए जाने के बाद बाइक की कीमत बढ़ गई है।

रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 के नॉन एबीएस वैरिएंट की कीमत 1,47,464 थी, अब एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के शामिल होने के बाद इसकी कीमत में 6,000 रुपये का इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि, किसी भी बाइक में ड्यूअल चैनल एबीएस को शामिल किए जाने के बाद ये सबसे कम कीमत का इजाफा है।

आपको बता दें कि, Royal Enfield Classic 350 ABS में कंपनी ने अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसके मैकेनिज्म या फिर तकनीक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बाइक में पहले के ही तरह 346 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि बाइक को 19.8 बीएचपी की पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ये बाइक कुल चार रंगों में उपलब्ध है जिसमें ऐश, ब्लैक, चेस्टनट और सिल्वर शामिल हैं।

इसी के साथ क्लासिक 350 का पूरा रेंज ड्यूअल चैनल एबीएस से लैस हो गया है। हालांकि अभी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और 350 ईएस को ये फीचर मिलना बाकी है। सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल से देश में 125 सीसी या उससे उपर की इंजन क्षमता वाले सभी वाहनों में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को अनिर्वाय कर दिया जाएगा।