Royal Enfield Sales in October 2019: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने इस त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए Bullet और Classic के सस्ते वैरिएंट को बाजार में उतारा था। लेकिन इस त्योहारी सीजन में भी कंपनी की ​घरेलु बिक्री में 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल बीते अक्टूबर महीने में 67,538 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल इसी महीने में 70,044 यूनिट्स थी।

पिछले महीने भी कंपनी की घरेलु बिक्री में तकरीबन 22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। पिछले सितंबर महीने में कंपनी ने महज 54,858 यूनिट्स की बिक्री की थी और अगस्त महीने में महज 48,752 यूनिट्स के साथ 28 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। कंपनी की बिक्री में गिरावट का ये सिलसिला लंबे समय से जारी है।

बीते जुलाई महीने में Royal Enfield की घरेलु बिक्री में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी और इस दौरान कंपनी ने महज 49,182 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके अलावा जून महीने में भी 24 प्रतिशत की गिरावट के साथ महज 55,082 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। इस त्योहारी सीजन और सस्ते बाइक्स से कंपनी को खासी उम्मीदें थीं लेकिन बावजूद इसके कंपनी की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है।

एक्सपोर्ट व्यापार बढ़ा: भले ही घरेलु बाजार में Royal Enfield कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है लेकिन कंपनी का एक्सपोर्ट व्यापार बीते अक्टूबर महीने में तेजी से बढ़ा है। कंपनी बीते अक्टूबर महीने में 4,426 यूनिट्स के साथ 987 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। पिछले साल के अक्टूबर महीने में कंपनी ने महज 407 यूनिट्स का ही निर्यात किया था।

यदि कंपनी के घरेलु और निर्यात बाजार को मिलाकर देखें तो बिक्री में 2 प्रतिशत की मामूली बढ़ोत्तरी देखने को​ मिली है। इस साल अक्टूबर महीने में कंपनी ने कुल 71,964 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में 70,451 यूनिट्स थी।