Royal Enfileld Cheapest BS6 Bullet 350: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपने व्हीलक लाइन अप को अपडेट करते हुए लांच किया था। कंपनी ने हाल ही में दो बाइक्स Classic 350 और Bullet 350 को नए BS6 इंजन से अपडेट कर लांच किया है। कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Bullet 350 की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये तय की गई है वहीं, Bullet X 350 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 1.37 लाख रुपये तय की गई है।
कीमत: पिछले BS4 मॉडल की तुलना में इनकी कीमतों में तकरीबन 3,500 रुपये तक इजाफा देखने को मिला है। यदि Bullet 350 और Bullet X के मॉडल के बीच अंतर की बात करें तो इन दोनों में सबसे बड़ा बदलाव ब्लैक ऑउट थीम है। Bullet X वैरिएंट के इंजन ब्लॉक, क्रैंक इत्यादि को कंपनी ने ब्लैक ऑउट थीम से सजाया है।
इंजन: कंपनी ने इसमें 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 19.1hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यदि पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले इस मॉडल के पावर ऑउटपुट की बात करें तो यह थोड़ा कम हुआ है। पिछला मॉडल 19.8hp की पावर जेनरेट करता था, जबकि यह मॉडल 19.1hp का पावर आउटपुट प्रदान करता है।
फीचर्स: इसमें इंजन अपडेट के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके कंपनी पहले की तरह फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इसके अलावा अगले पहिए में 280 mm का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 153 mm का ड्रम ब्रेक शामिल किया गया है। इस बाइक में कंपनी सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है।
बता दें कि, बीते 1 अप्रैल से देश में BS6 उत्सर्जन मानक को लागू किया गया है। Royal Enfield देश की पहली ऐसी कंपनी बनी है जिसने तय समय के पहले ही अपने BS4 स्टाक को क्लीयर किया है। जानकारों का मानना है कि नए BS6 अपडेट के बाद बाइक के माइलेज और परफॉर्मेँस पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।
