Royal Enfield Bullet Trials Price & Features: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने बीते साल बाजार में बड़े ही जोर-शोर के साथ अपनी नई बाइक Bullet Trials को लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत कंपनी ने 1.62 लाख रुपये तय की थी। लेकिन अभी इस बाइक ने बाजार में अपनी पहली वर्षगांठ भी नहीं मनाई थी कि कंपनी ने इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया है।
Royal Enfield की आधिकारिक वेबसाइट से इस बाइक को हटा दिया गया है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि आखिरकार कंपनी ने इस बाइक को क्यों डिस्कंटीन्यू किया है। लेकिन जानकारों का मानना है कि धीमीं डिमांड के चलते इस बाइक को बाजार से हटाया गया है। ये बाइक
350cc और 500cc दोनों, इंजनों के साथ उपलब्ध थी।
Royal Enfield Bullet Trials के 350 सीसी मॉडल की कीमत 1.62 लाख रुपये और 500 सीसी मॉडल की कीमत 2.07 लाख रुपये तय की गई थी। कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में यह पहली स्क्रैंबलर बाइक थी इसे मुख्य रूप से ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया गया था। इसमें कंपनी ने नए उपर की तरफ मुड़े हुए एग्जॉस्ट यानी कि साइलेंसर का प्रयोग किया था।
इस बाइक को कंपनी ने 1950 के दशक के आफ रोड रेसिंग बाइक से प्रेरित होकर बनाया था। कंपनी ने इस बाइक को सबसे पहली बार सन 1948 में लांच किया था। रॉयल एनफील्ड ट्रॉयल्स 350 का इंजन 19.8 bhp की पॉवर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है वहीं इसके 500 वर्जन का इंजन 27.2 bhp की पावर और 41 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।